टी-20 विश्वकप में हार्दिक कर पाएं गेंदबाजी इस कारण मुंबई दे रही है बलिदान, आज भी नहीं थमाई गेंद

Webdunia
शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (18:28 IST)
दुबई: जैसा कि अंदेशा था इस बार भी मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को गेंद नहीं थमाई। दिल्ली से हुए मुकाबले में कुल 6 गेंदबाजों ने गेंद डाली लेकिन हार्दिक से एक भी ओवर नहीं कराया गया।

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने का मानना है कि आलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौजूदा आईपीएल में गेंदबाज़ी करने के लिए "बहुत ज़्यादा" दबाव डालना उनकी बल्लेबाज़ी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद से हुए मुकाबले को छोड़ दे तो अब तक वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। दिल्ली से हुए मैच में भी वह 17 रन बनाकर आवेश खान की गेद पर बोल्ड हो गए।

मुंबई और भारतीय टीम मैनेजमेंट रोज ले रहा है जायजा

जयवर्धने ने मैच शुरु होने से पहले कहा था कि हार्दिक की फ़िटनेस और गेंदबाज़ी की तैयारी को लेकर फ़्रेंचाइज़ी भारतीय टीम प्रबंधन के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि हार्दिक की फ़िटनेस का दैनिक आधार पर "मूल्यांकन" किया जा रहा था, लेकिन जब तक ये ऑलराउंडर पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता, तब तक मुंबई उन्हें गेंदबाज़ी करने के लिए नहीं कहेगी।

जयवर्धने ने कहा, "क्योंकि हार्दिक ने श्रीलंका दौरे के बाद से लंबे समय तक गेंदबाज़ी नहीं की है। इससे पहले कि उन्हें एक और परेशानी हो हम उस प्रक्रिया में क़ामयाब होने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे वह गुज़र रहे हैं। यह हार्दिक के लिए सबसे अच्छा है।" वह शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुंबई के मैच से पहले पत्रकार वार्ता में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा "और हां, मैं समझता हूं विश्व कप भी है। हम भारतीय प्रबंधन टीम से बात कर रहे हैं और सुनिश्चित करते हैं कि जितनी जल्दी वह सहज महसूस करे, हम उसे गेंदबाज़ी कार्यक्रम में ले जाएं और उसे तैयार करें।"

अक्टूबर 2019 में पीठ की सर्जरी से वापसी के बाद से हार्दिक ने 41 मैचों में सिर्फ़ 46 ओवर ही फेंके हैं। इस अवधि में, उन्होंने सिर्फ़ सफ़ेद गेंद वाली क्रिकेट खेली है, हालांकि वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में थे। हार्दिक ने पिछली बार 25 जुलाई को श्रीलंका में टी-20 सीरीज़ के दौरान गेंदबाज़ी की थी, तब उन्होंने दो ओवर किए थे।

हार्दिक ने 2020 के आईपीएल के बाद से मुंबई के लिए गेंदबाज़ी नहीं की है और विशुद्ध बल्लेबाज़ के रूप में खेले हैं। हालांकि इससे मुंबई की गेंदबाज़ी रणनीति प्रभावित हुई है, जयवर्धने ने कहा कि आईपीएल के तुरंत बाद शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए हार्दिक भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में फ़्रेंचाइजी धैर्य रखना जारी रखेगी।
न केवल मुंबई, बल्कि भारतीय टीम प्रबंधन, साथ ही राष्ट्रीय चयनकर्ता भी हार्दिक की गेंदबाज़ी फ़िटनेस की निगरानी करेंगे, क्योंकि भारत ने 15 की प्रारंभिक टीम में केवल तीन विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाजों को चुना है। टीम की घोषणा करते समय, मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा था कि हार्दिक "फ़िट" थे और विश्व कप के दौरान "अपने ओवरों का पूरा कोटा डालेंगे।"

हालांकि, आईपीएल के दूसरे चरण में मुंबई ने अब तक जो चार मैच खेले हैं, उनमें से हार्दिक अंतिम दो मैचों में विशुद्ध बल्लेबाज़ के रूप में भी पहले दो मैच से बाहर हो गए, लेकिन जयवर्धने ने कहा कि हार्दिक अब भी एक बल्लेबाज़ के तौर पर 'ख़ास' हैं।

जयवर्धने ने कहा, "वह आईपीएल में गेंदबाज़ी कर सकता है या नहीं, यह कुछ ऐसा है जिसे हमें रोज़ाना देखना होगा और मूल्यांकन करना होगा और फिर देखना होगा कि वह कैसे आगे बढ़ता है। मैं सभी की चिंताओं को समझता हूं, लेकिन हमें वह करने की ज़रूरत है जो हार्दिक और उसके लिए सबसे अच्छा हो। और हां, वह एक गेंदबाज़ के रूप में भी एक ख़ास होगा। इस समय अगर हम बहुत ज़्यादा धक्का देते हैं, तो यह एक ऐसा मुद्दा हो सकता है जहां वह संघर्ष भी कर सकता है और एक बल्लेबाज़ के रूप में उस पर प्रभाव पड़े। तो यह कुछ ऐसा है जो हम करेंगे सभी संबंधित पक्षों को ध्यान में रखना होगा और विचार करना होगा।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

अगला लेख