IPL 2021 के पहले मैच में 5 विकेट लेने वाले हर्षल को 3 साल पहले पीना पड़ा था अपमान का घूंट

Webdunia
मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (16:48 IST)
चेन्नई:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मंगलवार को खुलासा किया कि 2018 की आईपीएल नीलामी में टीमों द्वारा अनदेखी से वह ‘अपमानित’ महसूस कर रहे थे जिसने उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर काम करने के लिए प्रेरित किया जिससे कि वह प्रभावी आलराउंडर बन सकें।
 
तीस साल के इस क्रिकेटर को 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा था लेकिन उन्हें खेलने के अधिक मौके नहीं मिले।
 
पटेल ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘2018 आईपीएल में काफी लोगों ने रुचि नहीं दिखाई और इससे मैं मायूस हो गया, मैंने इसे अपमान के रूप में लिया क्योंकि मैं ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता था जो मैच विजेता हो और उसकी काफी मांग हो।’’उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने महसूस किया कि अगर मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम करूं और लोग मेरी बल्लेबाजी पर भरोसा करने लगे तो मैं प्रभावी खिलाड़ी बन सकता हूं। मैंने बल्लेबाजी में हमेशा अच्छा किया है लेकिन कभी इस पर अधिक ध्यान नहीं लगाया।’’
 
पटेल ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पिछले शुक्रवार को आईपीएल में पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए जिसकी बदौलत उनकी टीम दो विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।
 
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें आईपीएल में प्रदर्शन से जुड़ी चिंताओं का सामना करना पड़ा क्योंकि एक मैच में खराब प्रदर्शन के बाद आपको टीम से बाहर किया जा सकता है।मौजूदा सत्र के अब तक हुए कुछ मैचों में ऐसे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है और पटेल का मानना है कि अब टीम प्रबंधन के सोचनेका नजरिया बदला है।
 
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रबंधन पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि अधिकांश टीमों ने देखना शुरू कर दिया है कि गेंदबाज अभ्यास मैचों या अभ्यास के दौरान क्या करता है और वह योजनाओं को कैसे लागू कर रहा है, फिर उसका दर्जा चाहे कुछ भी हो, वे नए खिलाड़ी हों या अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी।’’
<

Yes, Harshal. That fifer against MI was certainly a knockout punch #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/hKg7NTUxrO

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 12, 2021 >
पटेल दिल्ली कैपिटल्स से बेंगलोर की टीम में आए हैं और कप्तान विराट कोहली ने पहले ही मैच में हरियाणा के इस तेज गेंदबाज को डेथ ओवरों में गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा और इस पर खरा उतरकर वह खुश हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा फैसला रहा (दिल्ली कैपिटल्स का उन्हें छोड़ना) क्योंकि मुझे पता था कि दिल्ली कैपिटल्स में कागिसो रबादा और एनरिच नोर्ट्जे के होने से मुझे उतने मौके नहीं मिलेंगे जितने यहां मिलेंगे। ऐसी टीम में होना अच्छा है जहां मैं अपना कौशल दिखा सकता हूं और मुझे मुश्किल हालात में गेंदबाजी का मौका मिलेगा।’’बेंगलोर की टीम अपने दूसरे मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले ही ओवर में 15 रन देने वाले हर्षल ने गजब की वापसी की और अंतिम ओवरों में मुंबई के मुख्य बल्लेबाजों को आउट किया जिससे मुंबई बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही।
 
 
हर्षल ने ईशान किशन, हार्दिक पांड्या को पगबाधा आउट किया। इसके बाद उन्होंने हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल को उन्होंने आउट किया और अगली ही गेंद पर कीरन पोलार्ड का विकेट लिया। अंतिम ओवर में जानसेन की गिल्लियां उड़ा कर वह किसी भी सीजन में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 27 रन देकर 5 विकेट लिए।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

इंदौर में लगे गजवा ए हिंद के पोस्‍टर के जवाब में हिंदुओं ने लिखा भगवा ए हिंद, कांग्रेस ने कहा, BJP की साजिश

आयुष्मान भारत योजना पर कोर्ट पहुंचे भाजपा सांसद, दिल्ली सरकार को नोटिस

अगला लेख