IPL 2021 : कोलकाता का जीत के साथ आगाज, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 10 रनों से हराया

Webdunia
रविवार, 11 अप्रैल 2021 (23:30 IST)
चेन्नई। सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) के आतिशी अर्द्धशतकों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को आईपीएल 14 के तीसरे मुकाबले को एकतरफा अंदाज में 10 रन से जीत लिया।
 
कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने नाबाद 61 और जानी बेयरस्टो ने 55 रन बनाए। 
 
अब्दुल समद ने मात्र 8 गेंदों में 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 19 रन बनाए। मनीष पांडे ने पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल की अंतिम गेंद पर छक्का मारा, लेकिन यह हैदराबाद को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। 
 
राणा ने शुभमन गिल (15) के साथ पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 53 रन की शानदार साझेदारी की। गिल को करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान ने बोल्ड किया। गिल ने 13 गेंदों पर 15 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। राणा ने फिर राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की जबरदस्त साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी के दौरान बेहतरीन चौके और छक्के लगाए। राणा ने तो छक्का मारकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
 
त्रिपाठी ने चौका लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद ही वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की गेंद को ऊंचा खेल गए और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने अपने पीछे जाकर कैच लपका। त्रिपाठी ने 29 गेंदों पर 53 रन में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। आंद्रे रसेल ने आने की तुरंत बाद ही राशिद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मनीष पांडे को कैच थमा दिया। रसेल ने पांच गेंदों में पांच रन बनाए।
 
राणा ने रसेल का विकेट गिराने के बाद अपना धैर्य खोया और ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी की गेंद पर विजय शंकर को कैच देकर आउट हुए। राणा ने 56 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान इयोन मॉर्गन मात्र 2 रन बनाकर नबी की गेंद पर पर अब्दुल समद के हाथों लपके गए।
 
कोलकाता ने 160 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाए। पिछले कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में नौ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 22 रन बनाए जबकि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मात्र 3 रन बनाकर आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर का शिकार बन गए।
 
हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद नबी ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर और नटराजन को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 10 रन तक कप्तान डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा के विकेट गंवा दिए। वॉर्नर को प्रसिद्ध कृष्णा ने पैवेलियन भेजा जबकि साहा को लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने बोल्ड किया।

हालांकि इसके बाद जानी बेयरस्टो और मनीष पांडेय ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की शानदार साझेदारी की। पैट कमिंस ने बेयरस्टो का विकेट लेकर इस साझेदारी का समापन किया। बेयरस्टो ने 40 गेंदों पर 55 रन की अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
 
इसके बाद मोहममद नबी ने 14, विजय शंकर ने 11 और अब्दुल समद ने नाबाद 19 रन बनाए। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे।

इससे पहले 19वें ओवर में अब्दुल समद ने पैट कमिंस की गेंदों पर 2 छक्के मारे थे लेकिन आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवर में समद और मनीष पांडे को ऐसा कोई मौका नहीं दिया। मनीष पांडे ने 44 गेंदों पर नाबाद 61 रन में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। कोलकाता ने 10 रन से यह मुकाबला जीता और नीतीश राणा को उनकी 80 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire : 3 आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

Weather Updates : देश में 17 स्थानों पर पारा 48 के पार, 3 दिन बाद इन इलाकों में मिल सकती है राहत

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

अखिलेश यादव के करीबी मेरठ के एसपी MLA रफीक अंसारी गिरफ्तार

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

अगला लेख