Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैदराबाद की जीत पर खुश होने वाली यह लड़की फैन नहीं CEO है टीम की (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें हैदराबाद की जीत पर खुश होने वाली यह लड़की फैन नहीं CEO है टीम की (वीडियो)
, बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (21:08 IST)
आईपीएल 2021 में लगातार 3 मैच हारने के बाद अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना खाता खोला और पंजाब किंग्स को 9 विकेट से पटखनी दी। इस जीत के बाद जो सबसे ज्यादा खुश थी वह इस टीम की सीईओ काव्या मारन। इस जीत के साथ ही उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंडिंग होने लग गया।
अब इस बार आईपीएल में दर्शक तो आ नहीं रहे इस कारण कैमरा कुछ ही खूबसूरत चहरों पर पैन होता रहता है। ऐसा ही एक खूबसूरत चेहरा हैं काव्या मारन जिनकी चर्चाएं तब ही से हो रही थी जब आईपीएल 2021 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ टेबल नीलामी में हिस्सा लेती हुई दिखी थी।
हालांकि जिन फैंस ने यह नीलामी नहीं देखी थी उनको काव्या मारन के बारे में जानने की उत्सुकता थी। दरअसल काव्या मारन कोई फैन नहीं बल्कि एसआरएच टीम की सीईओ हैं। कलानिधी मारन की बेटी काव्या मारन सिर्फ क्रिकेट की शौकीन नहीं बल्कि एक स्कॉलर भी हैं। 
भारत के सबसे बड़े टेलिविजन नेटवर्क में से एक सनटीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधी मारन की बेटी होने के बावजूद उन्होंने इस कंपनी में इंटर्नशिप की। न्यूयॉर्क यूनिवरस्टी से वरियता प्राप्त लियोनार्ड एंड स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से उन्होंने एमबीए किया और अब पिताजी का काम संभाल रही हैं। 
पहले 3 मैचों में उनके चहरे के हाव भाव कैमरे पर कैद हुए थे। जब सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ जीता हुआ मैच हार रही थी तो उनके चहरे की निराशा ट्विटर पर तस्वीर बनकर खूब वायरल हुई थी। इस कारण आज जीत के बाद उनका यह वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है।
जो फैंस उन्हें पसंद करते हैं वह चाहते हैं कि काव्या ऐसे ही खुश रहें और सनराइजर्स हैदराबाद हमेशा जीतती ही रहे। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2021: चेन्नई ने कोलकाता के सामने खड़ा किया 220 रनों का विशालकाय स्कोर