मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से रौंदकर किया प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

Webdunia
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (22:25 IST)
शारजाह:मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए लक्ष्य को महज 8 ओवर में ही 2 विकेट खोकर पार कर लिया और अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा वहीं राजस्थान के लिए 2021 का यह सफर अब लगभग समाप्त हो गया है। 91 रनों के लक्ष्य को जल्दी पाकर मुंबई ने यह भी सुनिश्चित किया कि उसकी रन रेट सुधरे।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 90 रन ही बना सकी और मुंबई ने यह लक्ष्य 8 . 2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आईपीएल के यूएई चरण में पहला मैच खेल रहे नीशाम ने 12 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया चूंकि यहां गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी।

कूल्टर नाइल ने चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये। नीशाम और कूल्टर नाइल ने मिलकर सिर्फ 26 रन दिये और सात विकेट चटकाये जिससे मैच रॉयल्स के हाथ से निकलता चला गया।जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर दो विकेट लिये।

रॉयल्स की पारी चार ओवर के भीतर बिखर गई। एक समय उसका स्कोर एक विकेट पर 41 रन था और पावरप्ले के आखिरी ओवर में पांच विकेट 50 रन के भीतर गिर गए। मुंबई ने उसके बाद उसे मैच में वापसी नहीं करने दी।

फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन (तीन) को जयंत यादव ने पवेलियन भेजा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे और राहुल तेवतिया भी नहीं चल सके।

कृणाल पंड्या की जगह नीशाम को टीम में शामिल करने का फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। उन्होंने बिना प्रयोग किये सीधे विकेट पर गेंदबाजी की।एविन लुईस (19 गेंदों में 24 रन) ने आगाज अच्छा किया लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर कूल्टर नाइल का शिकार हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख