IPL 2021: हर पल पलटने वाले मैच के बाद यह कहा मुंबई और कोलकाता के कप्तानों ने

Webdunia
बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (01:10 IST)
चेन्नई:जीत के मुहाने पर खड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में 10 रन से हराने के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी हो रही थी उसे देखते हुए यह बहुत ही शानदार वापसी रही।
 
मुंबई इंडियन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 15 ओवर में चार विकेट पर 122 रन बना लिये थे। केकेआर को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 31 रन चाहिये था लेकिन मुंबई के गेंदबाजों उन्हें महज 20 रन बनाने दिये।
 
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ बल्लेबाजी के समय वे (केकेआर) जैसी स्थिति में था उसके मुताबिक यह शानदर वापसी है। जो भी गेंदबाजी के लिए आया वह टीम के लिए योगदान देना चाहता था।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ इस मैच से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कई सकारात्मक चीजें रही। केकेआर ने शुरू के छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पावरप्ले के बाद राहुल चाहर ने अहम विकेट चटकाकर हमारी वापसी करायी। कृणाल ने भी बाद भी बेहतरीन गेंदबाजी की।’’
<

This smile enough for today :) #RohitSharma pic.twitter.com/L5FMj9mog9

— Vinks SRH  (@ImVinks45) April 13, 2021 >
उन्होंने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी गेंदबाजों की तारीफ कर सकता हूं। टीम के लिए यह अच्छा है।’’
 
उन्होंने मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि टीम को आखिरी ओवरों में रन बनाने का तरीका खोजना होगा।
 
रोहित ने कहा, ‘‘ यह लगातार दूसरी बार है जब हम आखिरी ओवरों में रन नहीं बना सके। हमें 15-20 रन और बनाना चाहिये थे। हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा। सूर्यकुमार ने उस लय का जारी रखा है जो भारतीय टीम के साथ दिखाया था। वह बहुत बेखौफ होकर खेलता है। उसके बड़े शॉट से यह नहीं लगता कि वह कोई जोखिम उठा रहा है।’’
 
मैन ऑफ द मैच राहुल चाहर ने कहा कि उन्हें पता था कि इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी और वह शुभमन गिल को आउट करने में सफल रहेंगे।
 
मैच में 27 रन देकर चार विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘केकेआर ने अच्छी शुरुआती की थी लेकिन मुझे पता था कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी। मैं यहां दो-तीन सत्रों में खेल चुका हूं इसलिए गिल को आउट करने का भरोसा था। मैं उसे अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से जानता हूं। मुझे पता था कि क्या करना है।’’
<

Absolutely heart-wrenching. 

Braver, stronger from here on. pic.twitter.com/esbqomPh88

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 13, 2021 >
केकेआर के कप्तान ने इस हार को निराशाजनक करार दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हां यह निराशाजनक है। मैच पहली पारी के बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते समय ज्यादातर समय तक हमारी पकड़ में था। हमने कुछ गलतियां की लेकिन उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे। हम आखिरी 10 ओवर में अच्छा नहीं खेले।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई की टीम काफी समय से ऐसे (आखिरी ओवरों में बेहतर गेंदबाजी) खेल रही है। यह ऐसा है जिस पर हमें ध्यान देना होगा।’’(भाषा)
Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?