Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऋतुराज गायकवाड़ ने छीनी केएल राहुल से ऑरेंज कैप, IPL 2021 में ठोंके 635 रन

हमें फॉलो करें ऋतुराज गायकवाड़ ने छीनी केएल राहुल से ऑरेंज कैप, IPL 2021 में ठोंके 635 रन
, शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (20:24 IST)
चेन्नई के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के सिर पर सजी औरेंज कैप छीन ली और इस सत्र के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
फाइनल मैच शुरु होने से पहले गायकवाड़ 603 रनों पर थे और प्लेऑफ से बाहर निकल चुकी टीम केएल राहुल के कप्तान 626 रनों पर थे उनको केएल राहुल को पछाड़ने के लिए 24 रनों की जरुरत थी। जैसे ही गायकवाड़ के बल्ले से आईपीएल फाइनल का 24वां रन निकला वैसे ही वह इस सत्र के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
इस सत्र में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक और राजस्थान के खिलाफ लगाया गया विस्फोटक शतक (101) शामिल है। इस सत्र में उन्होंने कुल 64 चौके और 23 छक्के लगाए। पारी को तेज गति देने का काम गायकवाड़ को सौंपा गया जो उन्होंने बखूबी निभाया।
आज भी उन्होंने फैफ डु प्लेसिस के साथ 62 रनों की साझेदारी की। आज उन्होंने 27 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। सुनील नारायण की गेंद पर शिवम मावी ने उनका कैच लपका और इस सीजन उनकी बल्लेबाजी का सुखद अंत हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी का खास रिकॉर्ड, 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बने, सलमान भी हुए फैन