केन विलियमसन की बल्लेबाजी देखने के लिए उनके फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार

Webdunia
सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (17:49 IST)
चेन्नई:सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को फिट होने के लिए अभी और समय चाहिए। इसके बाद ही वह मैच खेल सकते हैं। विलियम्सन रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच मैं हैदराबाद की एकादश से बाहर थे जो सभी के लिए आश्चर्यजनक था।विलियमसन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पिछले सत्र में सनराइजर्स के लिये 11 पारियों में 317 रन बनाये थे।
 
 
 
बेलिस ने कहा, “ फिलहाल हम जो करना चाहते थे, वह पिछले साल टूर्नामेंट को बेहतर तरीके से खत्म करने वाले खिलाड़ियों को मौके देना है। हम पिछले टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत के साथ उतरे, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अच्छी वापसी की। फिटनेस और फॉर्म के आधार पर हम अच्छी तरह जानते हैं कि जॉनी ओपनिंग कर सकते हैं और बेहतर शुरुआत दे सकते हैं। यह हमें विकल्प देता है, लेकिन उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के लिए टी-20 में नंबर चार पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ”

 
उन्होंने कहा, “ विजय शंकर पिछले कुछ दिनों पहले अभ्यास मैचों में हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। उन्होंने खूबसूरत शॉट खेले और एक मैच में 95 रन बना दिए, जिसमें कई शॉट स्टैंड्स की छतों को पार कर गए। अब्दुल समद की बात करें तो उन्हें पिछले आईपीएल में कुछ ही मुकाबले खेलने को मिले और उन्होंने दिखाया कि उनके पास बहुत प्रतिभा है और वह एक बेहतर और क्लीन स्ट्राइकर हैं। मुझे लगता है कि जैसे-जैसे उनका अनुभव बढ़ेगा, उन्हें और अधिक मौके मिलेंगे। ”(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

लुधियाना इंटरैक्टिव सेशन में MP को मिले 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव ने कहा- 20 हजार से अधिक रोजगार का होगा सृजन

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

बिहार में कैसे जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम, चुनाव आयोग ने जारी की दस्तावेजों की नई सूची

अगला लेख