इस बीच पंजाब किंग्स ने भी प्रतिस्थापन सूची में एक और खिलाड़ी जोड़ा है। इंग्लैंड के डेविड मलान की गैर मौजूदगी के कारण दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाज एडन मार्करम टीम में उनकी जगह लेंगे। इससे पहले पंजाब ने आदिल राशिद और नाथन एलिस को झाई रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ के प्रतिस्थापन खिलाड़ियों के रूप में चुना था।vich tuhadda swaagat hai!
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 11, 2021
Welcoming our newest Aiden Markram who will replace Dawid Malan for the remainder of the season! #SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings pic.twitter.com/OJMW3QEwW1
77* (39) – Fireworks and a place in the @CPL final.
Well played, Lewis. #RoyalsFamily | #HallaBol pic.twitter.com/reEG1xOhe7
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 15, 2021राजस्थान रॉयल्स ने वेस्ट इंडीज की ओशेन थॉमस और एविन लुईस की जोड़ी को टीम में शामिल किया है जो बेन स्टोक्स और जोस बटलर की जगह लेंगे। अब तक 17 टी-20 मुकाबले खेल चुके थॉमस इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज लुईस ने 45 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 158.03 के स्ट्राइक रेट से 1318 रन बनाए हैं। राजस्थान ने इससे पहले तबरेज शम्सी और ग्लेन फिलिप्स को टीम में शामिल किया था।
Just the form Tim David is bringing to #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/WCSaM007e2
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 17, 2021इस बीच राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चोटिल वाॅशिंगटन सुंदर की जगह बंगाल के मध्यम तेज गेंदबाज आकाश दीप को चुना है। आकाश दीप ने अब तक नौ प्रथम श्रेणी, 11 लिस्ट ए और 15 टी-20 मैच खेले हैं और कुल 73 विकेट उनके नाम हैं। आरसीबी ने इससे पहले एडम जम्पा, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन और फिन एलन के रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रमशः वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, जॉर्ज गार्टन और टिम डेविड को टीम में शामिल किया था।
The explosive Caribbean is now a #Riser!
Sherfane Rutherford will replace Jonny Bairstow in our squad for the second phase of #IPL2021 #OrangeArmy #OrangeOrNothing pic.twitter.com/ypqqAl1Zyk
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 11, 2021सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के तौर पर शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया है। सात आईपीएल मैच चुके वेस्ट इंडीज के रदरफोर्ड इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं।(वार्ता)