Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2022 से 10 टीमें होगीं आईपीएल का हिस्सा, बीसीसीआई ने दी मंजूरी

हमें फॉलो करें 2022 से 10 टीमें होगीं आईपीएल का हिस्सा, बीसीसीआई ने दी मंजूरी
, गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (16:53 IST)
अहमदाबाद:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2022 सत्र से आईपीएल में 10 टीमों को शामिल करने की गुरुवार को मंजूरी दे दी।
       
बीसीसीआई की गुरुवार को अहमदाबाद में अपनी 89वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान आईपीएल की टीमों की संख्या 2022 में बढ़ाकर 10 करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी। आईपीएल संचालन परिषद से इस बारे में काम करने के लिए कहा गया है।
       
आईपीएल में फिलहाल आठ टीमों हिस्सा लेती हैं जिनमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु शामिल हैं। 
 
ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर चर्चा को बीसीसीआई ने टाला
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर चर्चा 2021 की शुरुआत तक टाल दिया है।
 
बीसीसीआई की गुरुवार को यहां 89वीं वार्षिक आम बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि क्रिकेट को 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल किए जाने पर किसी भी निर्णय को अगले साल की शुरुआत में विशेष आम बैठक बुलाकर लिया जाएगा।
 
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने पर लंबे समय से चर्चा चल रही है और बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के एजेंडे में भी इसे शामिल किया गया था। लेकिन बोर्ड ने फिलहाल इस पर चर्चा को अगले साल की शुरुआत तक टालने का फैसला किया है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गावस्कर ने कोहली और नटराजन के बारे में ऐसा क्या कहा, जिससे छिड़ गया विवाद