हैदराबाद से हुए मैच में यह 3 खिलाड़ी साबित हुए मुंबई इंडियन्स के लिए जीत के स्टार्स

Webdunia
रविवार, 18 अप्रैल 2021 (00:48 IST)
मुंबई इंडियन्स ने लगभग सनराइजर्स हैदराबाद को वैसे ही मात दी जैसे पिछले मैच मे कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी, बस फर्क इतना था कि आज रोहित शर्मा ने टॉस जीता और अंतिम ओवर्स में फील्ड की सजावट में ज्यादा फेरबदल नहीं किया। 
 
पहले पॉवरप्ले में 57 रन बनाने के बावजूद हैदराबाद की पारी वापस पटरी से उतर गई। हैदराबाद ने आज फिर केन विलियमसन को मिस किया जो टीम के लचर मध्यक्रम को बचा कर 3 में से 2 मैच तो जिता ही सकते थे। लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में सबसे नीचे हैं और इस सीजन में सिर्फ उसे ही जीत नसीब नहीं हुई है।
 
बहरहाल पहले मैच में हारने के बाद मुंबई इंडियन्स ने पिच के मुताबिक अपने खेल को ढाला और दूसरे की कमजोरी जानकर पहले बल्लेबाजी कर 151 का लक्ष्य रखा मुंबई को मालूम था कि बेरेस्टो और वॉर्नर के बाद हैदराबा की बल्लेबाज में दम नहीं है। 
 
<

 wickets in the last game
in this one!

Someone clearly loves bowling in Chennai! #OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvSRH #IPL2021 @rdchahar1 pic.twitter.com/NVVnCFPebc

— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021 >
राहुल चाहर- पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले राहुल चहर ने इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम को जल्दी निपटा दिया। उनका यह योगदान काफी बहुमूल्य है। चाहर ने पिच का बेहतरीन फायदा उठाया और धीमी गेंदों का प्रयोग कर मनीष पांडे (2 रन)  विराट सिंह (11 रन) और इसके बाद अभिषेक शर्मा (2 रन) का विकेट लेकर मुंबई की राह आसान कर दी। कल चेन्नई की टीम में उनके भाई दीपक चाहर ने 4 विकेट लिए थे तो आज उन्होंने 3 विकेट चटका डाले। 
<

Paltan, your Man of the Match, @KieronPollard55

Gigantic sixes, stunning efforts on the field, bowling slower ones...is there anything the Big Man cannot do? #OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvSRH #IPL2021 pic.twitter.com/Nd8F4SNSE2

— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021 >
कीरन पोलार्ड-  क्विंंटन डि कॉक के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कीरन पोलार्ड से मुंबई की टीम को उम्मीद थी कि वह तेजी से रन बनाकर टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर की ओर ले जाएं। आज पोलार्ड ने निराश भी नहीं किया। 22 गेंदो में एक छोटी लेकिन मनोरंजक पारी खेलकर पोलार्ड ने मुंबई को 150 का आंकड़ा पार करवा दिया। पोलार्ड ने 35 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे। इसमें से एक छक्का तो 105 मीटर लंबा था जो आईपीएल के इस सीजन में सबसे लंबा है। यही नहीं वह इसके साथ ही मुंबई की ओर से आईपीएल में 200 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। 
 
उनकी यह पारी कितनी महत्वपूर्ण थी इसका अंदाजा इस बी बात से लगाया जा सकता है कि कि उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया (वेबदुनिया डेस्क)
Show comments

संभल में पुलिस ने नहीं तो किसने चलाई गोली, 5 लोगों को किसने मारा?

America: भारतीय अमेरिकियों ने किया कनाडा और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रही अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

Share bazaar: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 1300 और निफ्टी 405 अंक चढ़ा