कोहली ने आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को मारी लात तो मिली मैच रेफरी से फटकार

Webdunia
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (10:59 IST)
चेन्नई:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को यहां बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी वेंगलिल नारायण कुट्टी ने फटकार लगाई है।
 
विराट पर आचार संहिता के लेवल 1 के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का आरोप लगा है, जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदान के उपकरण या फिक्सचर और अन्य चीजों के दुरुपयोग से संबंधित है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का निर्णय ही अंतिम और मान्य होता है।
 
उल्लेखनीय है कि जेसन होल्डर की गेंद 33 रन पर आउट होने के बाद विराट की एक विज्ञापन कुशन के साथ-साथ डगआउट में रखी एक कुर्सी को लात मारने की हरकत टीवी कैमरों में कैद हो गई थी। वर्ष 2016 में आरसीबी के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में गौतम गंभीर ने भी इसी तरह हरकत की थी, जिसके बाद उन पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।
 
विराट कोहली ने आईपीएल के दोनों मैचों में 33 रन बनाए हैं, इस कारण अभी तक का उनका कुल स्कोर 66 रनों का हो गया है। आईपीएल में सर्वाधिक 5944 रन बनाने वाले विराट कोहली अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। शायद इस कारण ही उनका गुस्सा कुर्सी पर टूटा,वह अर्धशतक लगाने की जल्दी में दिख रहे हैं। जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाज शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं वह एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे है।
 
 
दो साल से नहीं लगा पाए हैं वनडे में शतक 

विराट ने अपना आखिरी वनडे शतक 14 अगस्त 2019 को पोर्ट आफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 114 रन के रूप में बनाया था, लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकल पाया है, हालांकि इस दौरान वह तीन बार 80 रन से आगे निकले हैं। 
 
वनडे क्रिकेट में शतक से दो साल की दूरी के कारण विराट कोहली को हाल ही में अपनी आईसीसी नंबर 1 वनडे रैंकिंग बाबर आजम के हाथों गवानी पड़ी थी। साल 2017 में एबी डीविलियर्स को वनडे की शीर्ष रैंकिंग से हटाकर नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बने विराट कोहली के पास यह ताज 1,258 दिनों तक रहा। 
 
इस बात का गुस्सा भी विराट कोहली के मन में जरूर होगा। क्योंकि बैंगलोर बनाम हैदराबाद का मैच खेले जाने से कुछी ही घंटे पहले आईसीसी ने बाबर आजम को औपचारिक तौर पर वनडे का नंबर 1 बल्लेबाज घोषित किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति के लिए कांग्रेस की बैठक

महायुति की जीत से शेयर बाजार में सुनामी, 2 दिन में निवेशकों ने कमाए 13 लाख करोड़ रुपए

Noida: युवती का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा दर्ज

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी

अगला लेख