दिल्ली को बड़ा झटका, टी-20 विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज मिचेल मार्श हुए चोटिल

Webdunia
मंगलवार, 29 मार्च 2022 (15:58 IST)
लाहौर: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर होने की संभावना है और उनका दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में भी खेलना संदिग्ध है।

दिल्ली कैपिटल्स ने मार्श को आईपीएल नीलामी में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद छह अप्रैल को दिल्ली की टीम से जुड़ना था लेकिन अब उनकी उपलब्धता चोट की स्थिति पर निर्भर करेगी।

मार्श ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 627 रन बनाकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड बनाया था। वह इस ही साल टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज भी थे। इसके अलावा वह टी-20 विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार जीत चुके हैं।

कप्तान आरोन फिंच ने मार्श के प्रशिक्षण के दौरान चोटिल होने की जानकारी दी है।

सीरीज के यहां गद्दाफी स्टेडियम में मंगलवार को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में कैमरन ग्रीन के चोटिल मार्श की जगह लेने की संभावना है। फिंच ने क्रिकेट.एयू.कॉम को दिए बयान में कहा, “ मुझे नहीं लगता कि मार्श जैसा महसूस कर रहे हैं, उस हिसाब से वह इस श्रृंखला के लिए उपलब्ध होंगे। वह रविवार को फील्डिंग अभ्यास में शामिल हुए थे। यह एक उच्च तीव्रता अभ्यास था। वह गेंद पकड़ने के लिए नीचे झुके। उन्होंने एक हाथ से गेंद को पकड़ा और जैसे ही वह थ्रो फेंकने लगे तो उनकी कलाई मुड़ गई। ”

उल्लेखनीय है कि ग्रीन ने पहली पारी में महत्वपूर्ण 79 रनों के साथ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं उन्हाेंने इन-फॉर्म सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक का विकेट भी लिया।

कप्तान फिंच ने कहा, “ ग्रीन शायद मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। हम देख रहे हैं कि वह एक बहुत प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक अपने टेस्ट करियर में काफी कंसिस्टेंट रहे हैं। बल्ले और गेंद के साथ उनके प्रभाव को कम करके नहीं आंका जा सकता है। मैं ग्रीन के टीम में अवसर के लिए सच में उत्साहित हूं। ”

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख