Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली की पंजाब पर दमदार जीत, 9.3 ओवर रहते 9 विकेटों से जीता मैच

हमें फॉलो करें दिल्ली की पंजाब पर दमदार जीत, 9.3 ओवर रहते 9 विकेटों से जीता मैच
, बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (22:16 IST)
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच आज एकतरफा साबित हुआ। दिल्ली ने पहले टॉस जीतकर पंजाब को 115 रनों पर ऑल आउट कर दिया और बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर के अर्धशतक और पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यह लक्ष्य सिर्फ 10.3 ओवरों में पा लिया।

दिल्ली ने साथ ही अपने रन रेट में भी उल्लेखनीय सुधार कर लिया।दिल्ली ने पंजाब को इस सत्र में 20 ओवर में उसके सबसे कम 115 रन के स्कोर पर रोक दिया और 10.3 ओवर में एक विकेट पर 119 का स्कोर बनाकर 57 गेंद शेष रहते नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली। दिल्ली का नेट रन रेट प्लस 0.942 पहुंच गया है और वह तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गयी है।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। खलील अहमद , ललित यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लेकर पंजाब के बल्लेबाजों को मैच में टिकने नहीं दिया। पंजाब की तरफ से विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 23 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 32 रन बनाये जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 15 गेंदों में चार चौकों के सहारे 24 रन बनाये।
webdunia

शाहरुख़ खान और राहुल चाहर ने 12-12 रन का योगदान दिया। शिखर धवन औरर जानी बेयरस्टो ने नौ-नौ रन बनाये। लियाम लिविंगस्टोन दो रन बनाकर पवेलियन लौटे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर और पृथ्वी ने 83 रन की जोरदार शुरुआत की। दोनों ने मनमाने अंदाज में बॉउंड्री लगायीं। पृथ्वी 20 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। वार्नर ने 39 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाये। सरफराज खान 12 रन पर नाबाद रहे।

गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर दिल्ली कैपिटल्स ने साढे 9 ओवर शेष रहते पंजाब किंग्स को 9 विकेट से रौंद दिया। दिल्ली के गेंदबाज़ों ने सामूहिक प्रयास से पंजाब को बहुत ही कम स्कोर पर रोका और फिर उसे पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की आतिशी पारियों से आसानी से पा लिया। वॉर्नर ने वापिस जाते वक्त पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप भी किया... मैं झुकेगा नहीं।
webdunia

दिल्ली के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके कैंप में कोविड का साया मंडरा रहा है और कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ़ के सदस्य उपलब्ध नहीं थे।कुलदीप यादव को 24 रन पर दो विकेट की शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास