वाह राजस्थान! औरेंज कैप जोस बटलर के पास तो पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के पास

Webdunia
मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (16:02 IST)
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सत्र शुरुआत से ही सपने जैसा जा रहा है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि 6 मैच बाद यह टीम टॉप 2 में होगी। राजस्थान ने कितना बेहतरीन खेल दिखाया है इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि औरेंज और पर्पल कैप दोनों ही राजस्थान के पास है।

जॉस बटलर ने तो अपना दूसरा शतक आईपीएल 2022 में लगा दिया। ऐसे टूूर्नामेंट में जहां बल्लेबाज अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे हो आईपीएल के पहले 30 मैचों में 2 शतक लगाना एक खास बात है। अपने 6 मैचों की 6 पारियों में जॉस बटलर 75 की शानदार औसत और 156 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं।

उनसे नीचे कोलकाता के कप्तान है जो करीब बटलर से 150 रन पीछे हैं। चहल की हैट्रिक का पहला शिकार बनने वाले श्रेयस अय्यर अब तक 236 रन बना चुके हैं। इसका मतलब यह है कि बटलर के पास यह कैप खासी देर तक रहने वाली है।

वहीं पर्पल कैप की बात करें तो यह कल कमाल की हैट्रिक ले चुके युजवेंद्र चहल के पास है। युजवेंद्र चहल अब तक इस सत्र में वह 6 मैचों में 24 ओवर डालकर 176 रन देकर 17 विकेट ले चुके हैं। कल कोलकाता के खिलाफ किया गया उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है जिसमें उन्होंने 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे। जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी।

इसके अलावा चहल के आस पास भी कोई गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है। दूसरे नंबर पर हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन है। उन्होंने अब तक 12 विकेट लिए हैं। यानि की चहल भी लंबे समय तक पर्पल कैप रख सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख