दिल्ली के खिलाफ राजस्थान ने बनाया IPL 2022 का सबसे बड़ा स्कोर, बनाए 222 रन

Webdunia
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (21:22 IST)
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जोस बटलर (119 रन) के शतक और साथी सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (54 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 155 रन की साझेदारी से राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।यह आईपीएल 2022 सत्र का सबसे बड़ा स्कोर भी है।

आईपीएल के इस सत्र में यह बटलर का तीसरा शतक है, जिन्होंने शानदार लय जारी रखते हुए लगातार दूसरे सैकड़े के लिये 65 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और नौ छक्के जमाये।पडीक्कल (35 गेंद, सात चौके, दो छक्के) भी अपनी जोड़ीदार से प्रेरित होकर इस बार अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलकर इस सत्र में पहला अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे।

इन दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की रणनीति विफल कर दी जिन्होंने पिछले मैच की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाजों को बदल बदल कर इस्तेमाल किया। पर इनके आगे कोई भी तरकीब काम नहीं आयी।

बटलर और पडीक्कल ने इस सत्र की पहले विकेट के लिये पहली शतकीय साझेदारी भी बनायी। राजस्थान रॉयल्स के लिये भी यह 2015 के बाद सलामी जोड़ी की पहली शतकीय साझेदारी रही।दिल्ली कैपिटल्स के लिये खलील अहमद ने पडीक्कल और मुस्ताफिजुर रहमान ने बटलर का विकेट झटका।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन का योगदान दिया। उन्होंने बटलर का अच्छा साथ निभाया जिससे दूसरे विकेट के लिये 47 रन की भागीदारी बनी।

शार्दुल ठाकुर (तीन ओवर में एक मेडन 29 रन) ने दो ओवर में एक मेडन से नौ रन दिये थे, लेकिन दिलचस्प रहा कि पंत ने उन्हें शुरू में दो ओवर देने के बाद बीच में गेंदबाजी नहीं करायी और फिर अंतिम ओवर गेंदबाजी के लिये दिया।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत हालांकि धीमी रही, टीम तीन ओवर में 12 रन ही बना सकी। बटलर ने पहले ओवर में खलील पर दो चौके लगाये जबकि ठाकुर का दूसरा ओवर मेडन रहा।
पडीक्कल ने हालांकि चौथे ओवर में मुस्ताफिजुर पर एक्सट्रा कवर में, शार्ट फाइन लेग पर और फिर खूबसूरत कवर ड्राइव से लगातार तीन चौके लगाकर रन गति बढ़ायी।

पावरप्ले के अंतिम ओवर में बटलर ने खलील पर 15 रन जोड़े जिसमें इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने डीप मिडविकेट पर दो छक्के जमाये। इससे छह ओवर के बाद स्कोर 44 रन था।

बटलर और पडीक्कल बीच बीच में शानदार शॉट्स लगाते रहे। राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओवर में 87 रन बना लिये थे।बटलर ने अगले ओवर की पहली गेंद पर एक्सट्रा कवर में चौका लगाकर 50 रन पूरे किये जिसके लिये उन्होंने 37 गेंद में चार चौके और चार छक्के जमाये।

पडीक्कल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।बटलर ने 15वें ओवर में कुलदीप यादव (तीन ओवर में 40 रन) पर लगातार दो छक्कों और एक चौके से टीम के खाते में 18 रन जोड़े।

हालांकि अगले ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के रिव्यू लेने के बाद पडीक्कल आउट हो गये। खलील की पगबाधा की अपील अंपायर ने खारिज कर दी जिसके बाद पंत ने रिव्यू लिया और उन्हें पहली सफलता मिली। इससे 91 गेंद में 155 रन की शतकीय साझेदारी भी समाप्त हुई।कप्तान सैमसन भी आते ही बटलर के रंग में रंग गये और तेजी से रन जुटाते रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख