ऑरेंज कैप की दौड़ में बराबरी पर हैं जॉस बटलर और ईशान किशन, जीतेगा कौन?

Webdunia
मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (18:11 IST)
मुम्बई:अपने पहले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर और मुंबई इंडियंस के इशान किशन ने 135 रन बनाए हैं। फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में दोनों खिलाड़ी बराबरी पर हैं। मुंबई और राजस्थान के बीच हुए मैच में बटलर ने 68 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी और उसी मैच की दूसरी पारी में किशन ने 43 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी।

किशन ने मुंबई के पहले मैच में भी 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इन दोनों मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस लिस्ट में 109 रनों के साथ शिवम दुबे तीसरे स्थान पर हैं। वही लियम लिविंगस्टन (98) और आंद्रे रसेल (95 ) चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

पर्पल कैप में उमेश अन्य गेंदबाजों से आगे

सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप के मामले में केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव इस वक़्त आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 7.37 की औसत से तीन मैचों में 8 विकेट लिए है इसमें से 4 विकेट उन्होंने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ थे।

इसके बाद सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में राहुल चाहर हैं, जिन्होंने अब तक कुल छह विकेट लिए हैं। वहीं मोहम्मद शमी, टिम साउदी, वानिंदु हसरंगा और ड्वन ब्रावो तीसरे स्थान पर हैं। इन सभी गेंदबाज़ों ने पांचं-पांच विकेट लिए हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख