लखनऊ और हैदराबाद में से शामिल कीजिए सिर्फ 1 कप्तान, इन विदेशी खिलाड़ियों को भी करें ड्रीम टीम में शामिल

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (13:52 IST)
नवी मुंबई: मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत से अपना अभियान पटरी पर लाने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को यहां होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर हावी होने की कोशिश करेगा।

आईपीएल की नयी टीम लखनऊ अपने पहले मैच में पदार्पण करने वाली एक अन्य टीम गुजरात टाइटन्स से हार गयी थी लेकिन बड़े स्कोरे वाले दूसरे मैच में वह चेन्नई को हराने में सफल रही जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा।

कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के रूप में लखनऊ के पास मजबूत सलामी जोड़ी है जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की थी।

वेस्टइंडीज के इविन लुईस ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाये जिससे लखनऊ ने 211 रन का लक्ष्य हासिल करके चेन्नई को हराया था। उसके पास मध्यक्रम में दीपक हुड्डा के रूप में विश्वसनीय बल्लेबाज है।

युवा आयुष बडोनी ने छक्के मारने की अपनी क्षमता से इस आईपीएल में अभी तक अपनी छाप छोड़ी है और वह अपनी फॉर्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

लखनऊ के पास क्रुणाल पंड्या और जैसन होल्डर जैसे बेहतरीन आलराउंडर है लेकिन टीम के लिये मनीष पांडे की फॉर्म चिंता का विषय है।

गेंदबाजी में लखनऊ का दारोमदार अवेश खान, श्रीलंका के दुशमंत चमीरा, एंड्रयू टाइ और रवि बिश्नोई पर टिका हुआ है। इन सभी को रन प्रवाह पर अंकुश लगाने के लिये अधिक अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी।

सनराइजर्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 61 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसकी टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी है और ऐसे में उसके अन्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की लेकिन रोमेरियो शेफर्ड, उमरान मलिक, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों ने पिछले मैच में अधिक रन लुटाये।

यदि सनराइजर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती पेश करनी है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी में उसका दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरण, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा पर टिका है।

पिछले मैच में इनमें से मार्कराम ही चल पाये थे जबकि सुंदर की 14 गेंदों पर 40 रन की पारी टीम के लिये सकारात्मक पहलू रहा।

आइए जान लेते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आपको दिला सकते हैं ड्रीम 11 में अच्छे खासे प्वॉइंट्स -

विकेटकीपर- लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं और वह विकेटकीपर के वर्ग में मौजूद रहेंगे। हालांकि विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक रहेंगे और उन्हें भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

बल्लेबाज - बल्लेबाजों की फहरिस्त में दो विदेशी बल्लेबाजों को रखने में फायदा है। लखनऊ से इविन लुईस और हैदराबाद से निकोलस पूरन को शामिल किया जाना चाहिए। यह दोनों ही कैरिबियाई बल्लेबाज हैं।इसके अलावा आयुश बदोनी को भी टीम में शामिल करना चाहिए, जिन्होंने पिछले 2 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है

ऑलराउंडर- इस वर्ग में हैदराबाद से एडम मार्करम को रखा जा सकता है जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड को भी रखना चाहिए जिनका पिछला मैच खासा अच्छा रहा था।यह लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसे ही लखनऊ से दीपक हुड्डा को भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

गेंदबाजी- गेंदबाजी हैदराबाद की थोड़ी 20 दिखती है। बाएं हाथ के गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा उमरान मलिक को भी मौका मिलना चाहिए। लखनऊ से रवि विश्नोई को टीम में जगह दी जा सकती है।

ड्रीम टीम - केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, इविन लुईस,  निकोलस पूरन, आयुश बदोनी, एडम मार्करम,  रोमारियो शेफर्ड,  दीपक हुड्डा, टी नटराजन , उमरान मलिक, रवि विश्नोई

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख