सुरेश रैना होंगे गुजरात टाइटंस में! ट्विटर पर उड़ी खबर अफवाह है या सच?

Webdunia
बुधवार, 2 मार्च 2022 (16:00 IST)
जेसन रॉय ने हाल ही में बायोबबल की थकान का बहाना देते हुए आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया था। रॉय आईपीएल 2021 में नहीं बिके थे और चोटिल मिचेल मार्श की जगह पर खेलने आए थे। कुछ ऐसा ही अब सुरेश रैना के साथ इस सीजन हो सकता है।

चेन्नई की रीटेन खिलाड़ियों की फहरिस्त में रैना नहीं थे। लेकिन ऐसा कयास लगाए जा रहे थे कि शायद चेन्नई उनको पाने की कोशिश करेगी जैसा कि ब्रावो, सैंटनर और दीपक चाहर के लिए किया। लेकिन रैना का पिछले आईपीएल का प्रदर्शन उनके 5000 रनों पर भारी पड़ गया।

खराब फॉर्म के कारण गुजरात से जुड़ना मुश्किल

सुरेश रैना के कुल करियर की बात करें तो 205 मैचों में 5528 रन 32 की औसत से बनाए हैं। लेकिन आईपीएल 2021 में सुरेश रैना 12 मैचों में सिर्फ 1 अर्धशतक बना पाए थे। 17 की औसत से वह सिर्फ 160 रन बना पाए थे।  यही कारण है कि रैना का पिछले आईपीएल का प्रदर्शन उनके 5000 रनों पर भारी पड़ गया।

हालिया फॉर्म और ढलती उम्र यह दो बड़े कारण है कि गुजरात की टीम सुरेश रैना को शायद ही अपनी टीम में ले। रैना का सूरज अब ढल चुका है, यह बात उनके फैंस को भी मान लेनी चाहिए।

फिनिशर से ओपनर बनना रैना के लिए होगा मुश्किल

अगर मान भी लिया जाए कि जेसन रॉय की जगह सुरेश रैना को फ्रैंचाइजी शामिल कर लेगी तो सलामी बल्लेबाजी की भूमिका में जज्ब होने में रैना को खासी दिक्कते आने वाली है। सुरेश रैना ने बमुश्किल एक आध मौके पर टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी की होगी, वह विशुद्ध रूप से एक 5-6 नंबर के बल्लेबाज है। चेन्नई में भी उनकी यह ही भूमिका थी।

सुरेश रैना जो कि एक सलामी बल्लेबाज नहीं है उनको लेने से अच्छा है कि गुजरात की टीम किसी दूसरे खिलाड़ी को ढूंढे जो शुभमन गिल का साथ निभा सके। अगर कोई खिलाड़ी नहीं मिलता है तो यह भूमिका मैथ्यू वेड के हाथो में जा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख