टिम डेविड अब मुंबई इंडियन्स में पूरी तरह ले चुके हैं कायरन पोलार्ड की जगह

Webdunia
बुधवार, 18 मई 2022 (17:14 IST)
सफ़ेद गेंद क्रिकेट के महानतम फ़िनिशर और टी20 के लीजेंड रहे कायरन पोलार्ड अब पहले वाले पोलार्ड नहीं रहे। वहीं मेगा नीलामी में सबसे क़ीमती खिलाड़ियों में शुमार टिम डेविड ने बड़ी ख़ूबसूरती से पोलार्ड का किरदार निभाया। इस पारी के बाद यही सवाल उठता नज़र आया कि आख़िर डेविड को इतने कम मैच क्यों मिलें? याद रहे कि मुंबई ने एक मैच में सिर्फ़ तीन विदेशी खिलाड़ियों को एकादश में रखा था और एक में केवल दो को।

पिछले शुक्रवार को ब्रेबोन स्टे़डियम में खेले गए मैच में जब टीम ने गुजरात टाइटंस जैसी बड़ी टीम को मात दी थी तब पोलार्ड ने 14 गेंदों पर चार रनों की अजीब सी पारी खेली और डेविड ने 21 गेंदों पर 44 नाबाद बनाए। जहां पोलार्ड राशिद ख़ान के स्पिन के ख़िलाफ़ लाचार दिखे वहीं डेविड ने आत्मविश्वास के साथ पारी के अंत में रन बटोरने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली।

स्पिन के विरुद्ध पोलार्ड के लिए यह सीज़न भूलने लायक रही है। 2010 में अपने पहले आईपीएल के बाद 109.32 का उनका स्ट्राइक रेट उनके लिए सबसे कम है। स्पिन के ख़िलाफ़ लगभग 80 के स्ट्राइक रेट के साथ वह पांच बार आउट हो चुके हैं। अगर आप एक ठीक-ठाक स्पिनर हैं तो ख़राब फ़ॉर्म से गुज़र रहा बल्लेबाज़ आपके लिए एक आसान शिकार है। अगर आपका नाम राशिद ख़ान है तो फिर मुक़ाबला और भी एक तरफ़ा है।

जब पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने आए तब मुंबई 12 ओवर में तीन विकेट पर 111 पर थी और पोलार्ड ने राशिद को अपना दूसरा ओवर आसानी से डालने दिया। दूसरे छोर पर लॉकी फ़र्ग्यूसन ने भी गति परिवर्तन करते हुए पोलार्ड को बांधे रखा। इसके बाद पोलार्ड राशिद को बस सुरक्षात्मक तरीक़े से खेलते हुए दिखे। इन-फ़ॉर्म पोलार्ड पहले गेंद की लंबाई पढ़ते थे और प्रहार करते थे। यहां वह ना तो आगे आने को तैयार दिखे और ना ही पीछे। ऐसा लगा वह सिर्फ़ गूगली खेलने के लिए प्रतिबद्ध थे। राशिद ने एक लेग ब्रेक से उनके डिफ़ेंस को बीट किया और उनका ऑफ़ स्टंप उखाड़ दिया। मुंबई की अनुमानित स्कोर एक वक़्त 200 के अधिक की थी और कुछ ही ओवर्स में 169 पर जा अटकी।

आईपीएल 2022 में 11 मैचों के बाद पोलार्ड ने 14.40 के औसत और 107.46 के स्ट्राइक रेट से केवल 144 रन बनाए हैं। यह स्ट्राइक रेट उनके लिए किसी भी आईपीएल सीज़न में सबसे कम है। इस टूर्नामेंट में 130 से कम का स्ट्राइक रेट उनके लिए केवल 2011 में था। पोलार्ड गुरुवार को 35 साल के हो गए। वह 2010 से ही मुंबई के टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और उन्होंने मुंबई के पांच विजयी अभियान में भी बड़ा रोल अदा किया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के कार्यक्रम टी20 टाइमआउट पर इयन बिशप ने कहा, "वह सब कुछ कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी कमज़ोरी साफ़ दिखने लगी है। विपक्ष उनके लिए रिस्ट स्पिनर को रोके रखता है और ऐसा इस सीज़न पहली बार नहीं हो रहा है।"

परिपक्वता का परिचय देते हुए डेविड और तिलक वर्मा ने फिर राशिद के आख़िरी ओवर पर सिर्फ़ एक और दो रन लिए। इसके बाद उन्होंने अल्ज़ारी जोसेफ़ पर प्रहार किया। लॉन्ग ऑफ़ और डीप मिडविकेट के बीच के क्षेत्र को लक्ष्य बनाते हुए उन्होंने अपनी पारी के आख़िरी 11 गेंदों पर चार छक्के लगाए।

उनका तरीक़ा सहज था और उन्होंने मिडिल स्टंप पर खड़े होते हुए शॉर्ट गेंद को पुल किया, वाइड और फ़ुल गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ पर निशाना साधा और वहीं अंदर आती गेंद को मिडविकेट की ओर मारा। आख़िर के रनों के बदौलत 200 से 165 तक गिरता अनुमानित स्कोर 177 पर जा थमा।

जो काम टिम डेविड ने पिछले शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ किया वह बुधवार को हैदराबाद की गेंदबाजी के खिलाफ भी किया। यह बात गौर करने योग्य है कि दोनों ही टीमों की बेहतरीन बल्लेबाजी के खिलाफ टिम डेविड ने आक्रामक रवैया अपनाया और तेजी से रन बनाए।

मुंबई को एक समय 18 गेंद में 44 रन की जरूरत थी जब डेविड ने 18 गेंद में 46 रन बनाकर रन और गेंद का अंतर कम किया।उन्होंने टी नटराजन को 18वें ओवर में चार छक्के जड़े जिससे आखिरी दो ओवर में लक्ष्य 19 रन का रह गया।

डैनिएल वेटोरी बीबीएल में डेविड के विरुद्ध बतौर कोच योजनाएं भी बनाते हैं और उन्होंने कहा, "यह एक अद्भुत पारी थी। उन्होंने शमी और फ़र्ग्यूसन जैसे गेंदबाज़ों को इतने बढ़िया तरीक़े से खेला। एक लंबे क़द और शक्तिशाली बल्लेबाज़ ने बिना किसी स्लॉगिंग के दबाव में अंदर आते हुए 21 गेंदों पर 44 रन बनाए। जब टीम में दो जगह खाली थी, तब भी ऐसे खिलाड़ी को क्यों बाहर रखा गया था यह समझना मुश्किल है,ऐसा ही कुछ उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेल दिखाया।"

उन्होंने आगे कहा, "डेविड और भी लीगों में ऐसा कर चुके हैं। अब उनका ओहदा ऐसा बनेगा कि टीम एकादश में उनका नाम पहले डाला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया वाले भी उनमें रुचि लेंगे। इस तरह की साफ़ हिटिंग आप रोज़ आईपीएल जैसे मंच के आख़िरी ओवरों में नहीं देखेंगे।"मुंबई के फैंस तो मान चुके हैं कि डेविड तैयार हैं फ़िनिशर का तमगा पोलार्ड के हाथों से लेने के लिए। अंत में जीत मुंबई की ही होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख