एबी डीविलियर्स को नहीं भूल पा रहे हैं विराट कोहली, उनके लिए जीतना चाहते हैं IPL (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 30 मार्च 2022 (15:58 IST)
मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगर उनकी टीम पहली बार आईपीएल का ख़िताब जीत जाती है, तो वह एबी डीविलियर्स को याद करते हुए "बहुत भावुक" हो जाएंगे। दक्षिण अफ़्रीका के दिग्गज रहे डीविलियर्स आरसीबी के लिए 2011 से 2021 तक आईपीएल का हिस्सा रहे और पिछले साल नवंबर में उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने का निर्णय लिया था।

उन्होंने आगे कहा, "मैं समझ गया था कि उनके मन में कुछ चल रहा है। यह अजीब बात है और मैं भावुक हो जाता हूं। उनका वॉइस नोट भी बहुत भावुक था क्योंकि उन्होंने कहा कि अब उनमें वह बात नहीं रही। मैंने उनके साथ कई यादें बुनीं, कुछ खट्टी और कुछ मीठी। हर परिस्थिति में वह मेरे साथ खड़े थे।"

गौरतलब है कि एबी डीविलियर्स तो इस सत्र के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन उनके दोस्त फाफ डू प्लेसिस ने उनकी जगह ले ली है जो कि इस बार फ्रैंचाइजी के कप्तान भी है। कोहली को अपने पुराने दोस्त का गम भुलाने में फाफ मदद कर ही रहे होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख