उमरान मलिक से आगे निकले वानिंदू हसरंगा, 18 रनों पर चटकाए 5 विकेट

Webdunia
रविवार, 8 मई 2022 (22:12 IST)
मुंबई:श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने रविवार को कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उनकी भूमिका की स्पष्टता से उन्हें मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में मदद मिल रही है।हसरंगा को आरसीबी ने इस साल की बड़ी नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा था। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रकम हासिल करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी है।

उन्होंने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 रन देकर पांच विकेट झटके और टीम को 67 रन से बड़ी जीत दिलाने में मदद की।यह अब तक का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले उमरान मलिक ने गुजरात के खिलाफ 25 रनों पर 5 विकेट लिए थे। हसरंगा ने यह कमाल उनसे 7 रन कम देकर किया और अब आईपीएल 2022 के 1 मैच में सबसे बेहतरी गेंदबाजी प्रदर्शन उनके नाम है। उमरान मलिक से पहले युजवेंद्र चहल ने कोलकाता के खिलाफ 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे।  

दिलचस्प बात यह रही कि उमरान मलिक का रिकॉर्ड उनकी ही टीम के खिलाफ टूटा।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रन से शिकस्त दी।

जीत के लिए 193 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 125 रन पर ऑल आउट हो गयी।हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाये।

हसरंगा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं विकेट निकालने वाला गेंदबाज हूं और टीम की सोच भी ऐसी ही है। मैं रन रोकने वाली गेंदबाजी के साथ विकेट लेना चाहता हूं। टीम में मेरी यही भूमिका है।’’

इस प्रदर्शन के बाद हसरंगा (21 विकेट) मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में युजवेन्द्र चहल (22 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर आ गये है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख