Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स और Gujarat Titans गुजरात टाइटंस के बीच Indian Premiere League इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मैच ढाई करोड़ कांकरेंट दर्शकों (एक ही समय पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले दर्शक) ने डिजिटल प्रसारण मंच जियो सिनेमा पर देखा जो एक रिकॉर्ड है। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जियो सिनेमा ने न सिर्फ इस सत्र में तीसरी बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान बने विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की।
जियोसिनेमा ने इस सीजन में तीसरी बार अपना ही आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ा है। पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने गत चैम्पियन गुजरात को 15 रन से हराकर दसवीं बार फाइनल में प्रवेश किया।इससे पहले 17 अप्रैल को बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सीएसके के बीच खेले गए मैच को 2 . 4 करोड़ कांकरेंट दर्शकों ने देखा था। वहीं सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच 12 अप्रैल को खेले गए मैच को 2 . 2 करोड़ कांकरेंट दर्शक मिले थे।आईपीएल के मौजूदा सत्र के पहले पांच सप्ताह में जियो सिनेमा को 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज मिले हैं। जियोसिनेमा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये रिकॉर्ड इस बात का सबूत हैं कि क्रिकेट प्रशंसक उनके ऐप पर आईपीएल देखना पसंद कर रहे हैं।