rashifal-2026

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने लपका एक हैरतअंगेज कैच

Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2023 (15:30 IST)
IPL: आईपीएल का 47वां मैच राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया था, जहां सनराइजर्स के कप्तान ऐडन मार्करम (Aiden Markram) ने एक शानदार कैच लपका जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। कैच नितीश राणा (Nitish Rana) का था, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं।
 
यह घटना 15वें ओवर की है, जहां नितीश राणा सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे। मार्करम ने ऑफ के ठीक बाहर एक धीमी गेंद फेंकी, जो दूर हो गई। राणा, जो हर गेंद को बीच से मार रहे थे, केवल बल्ले के एक छोर से बॉल को टच कर पाए और गेंद आसमान में ऊपर चली गई। मार्कराम तेजी से लॉन्ग ऑन की ओर भागे और फिर कैच पकड़ने के लिए फुल-स्ट्रेच डाइव मारी।
इस हैरतअंगेज कैच को देख क्रिकेट दर्शकों का चेहरा फटा रह गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर मैच में बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था जिसका उन्होंने सफलतापूर्वक बचाव किया। नितीश राणा ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली।
 
इस मैच में रिंकू सिंह 46 (35) के बाद नितीश हैदराबाद के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। सनराइजर्स हैदराबाद इस वक़्त आईपीएल टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर है और कोलकाता नाइट राइडर्स 8 पॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख