फैंस चिल्लाते हैं ‘कोहली-कोहली’ तो नवीन उल हक को मिलती है प्रेरणा

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2023 (19:09 IST)
Lucknow Super Giants लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज Naveen Ul Haqनवीन-उल-हक का कहना है कि पिछले कुछ मैचों के दौरान दर्शक-दीर्घा से आने वाली ‘कोहली-कोहली’ की आवाज़ों ने उन्हें बेहतर खेलने के लिये प्रेरित किया।नवीन ने संवाददाताओं से कहा, “मैं इसका आनंद लेता हूं। मुझे अच्छा लगता है कि मैदान में खिलाड़ी उनका या किसी और का नाम ले रहे हैं। इससे मुझे अपनी टीम के लिये बेहतर खेलने की प्रेरणा मिलती है।”

गौरतलब है कि एक मई को लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इकाना स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले के दौरान नवीन और कोहली के बीच भिड़ंत हो गयी थी, जो मैच के बाद बढ़कर लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर तक पहुंच गयी। भारत में कोहली के अथाह प्रशंसक होने के कारण पिछले तीन हफ्तों में नवीन को देशभर के अलग-अलग मैदानों में ‘कोहली-कोहली’ की आवाजों का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ और मुंबई के बीच बुधवार को खेले गये मुकाबले के दौरान भी यहां चेपौक स्टेडियम पर जब नवीन गेंदबाजी करने आये तो दर्शक दीर्घा से ‘कोहली-कोहली’ की आवाजें आने लगीं। नवीन ने हालांकि अपने पहले ही ओवर में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया और अपने चार ओवर के स्पेल में 38 रन देकर कुल चार विकेट लिये।

नवीन ने कहा, “मैं बाहर की आवाजों पर ध्यान नहीं देता, सिर्फ अपने क्रिकेट पर गौर करता हूं। ऐसा नहीं है कि दर्शक या कोई और कुछ चिल्ला रहा हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको इसे स्वीकार करना होता है। कभी-कभी आप टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे और तब ये दर्शक आपकी जमकर खिंचाई करेंगे। कभी आप अपनी टीम के लिये बहुत विशेष प्रदर्शन भी करेंगे और यही लोग आपका नाम पुकारेंगे।”

लखनऊ भले ही यह मुकाबला 81 रन के बड़े अंतर से हार गयी, लेकिन नवीन ने इस मैच में और पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी कर आईपीएल पर अपनी छाप छोड़ दी। चेपौक पर गुरुवार की रात उन्होंने रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा के बहुमूल्य विकेट भी निकाले।

नवीन ने कहा, “मैं परिस्थितियों का आकलन करता हूं, मुझे लगता है कि पिच थोड़ी मदद कर रही थी। ऐसा नहीं था कि हम एक ओवर में 3-4 धीमी गेंद डाल रहे थे, लेकिन सिर्फ बल्लेबाजों को भ्रमित करने के लिये आपको अपनी गति में बदलाव करना होगा और अपनी लाइन में बदलाव करना होगा।” उन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन पर कहा, “सच कहूं तो यह (उनका सीज़न) अच्छा था। हम एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता। हमारी टीम का लक्ष्य ट्रॉफी जीतना था। मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन बाद में आता है। यह मेरे लिये अच्छा सीजन था। मैंने इस आईपीएल से काफी कुछ सीखा है और उम्मीद है कि मैं मजबूत वापसी करूंगा।”

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs PAK : टीम संयोजन की खामियां दूर करके पाकिस्तान से भिड़ना होगा भारत को

हॉकी इंडिया लीग की सात साल बाद दिसंबर में होगी वापसी

मयंक की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका

हमें यह मैच भूलना होगा, अब हमारे लिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है: जेमिमा रोड्रिग्स

Women's T20 World Cup न्यूजीलैंड Sophie Devine की कप्तान ने बताया कहां हारी इंडिया

अगला लेख