क्रिकेटर नीतीश राणा की पत्नी का पीछा करने और परेशान करने के आरोप में दो गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 6 मई 2023 (22:47 IST)
Indian premiere league इंडियन प्रीमियर लीग  IPL(आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी का कथित तौर पर पीछा करने और उन्हें परेशान करने के आरोप में पश्चिमी दिल्ली में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि शुक्रवार को कीर्ति नगर थाने में ई-मेल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने ड्राइवर के साथ अपनी कार से छतरपुर से अपने घर वापस जा रही थी। इस दौरान कीर्ति नगर इलाके में लाल बत्ती के पास बाइक सवार दो लोगों ने तेज गति से उनकी कार को पार किया और उनकी कार के सामने अपनी मोटरसाइकिल रोक दी। इन दोनों ने इसके बाद  उसे घूरना शुरू कर दिया और उसकी कार पर हाथ फेरा।

बंसल ने कहा कि इस मामले में कीर्ति नगर थाने में भारतीय दंड संहिता के तहत शनिवार को धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक इरादे से बल प्रयोग), 354 डी (पीछा करना), 427 (पचास रुपये या अधिक की राशि का नुकसान पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान, इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और आरोपियों की पहचान पांडव नगर निवासी चैतन्य शिवम (18) और पटेल नगर निवासी विवेक (18) के रूप में हुई।डीसीपी ने कहा कि आरोपियों को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है।

घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति पीड़ित की कार का पीछा करते दिख रहे हैं। हालांकि, पीटीआई स्वतंत्र रूप से वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख