10 ओवरों में 80 रन बना चुकी थी लखनऊ अगले में नहीं बना पाई 56 रन, यहां से गुजरात ने पलटा मैच

Webdunia
शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (20:50 IST)
अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी तो केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने पहले ही 10 ओवरों में 80 रन बना लिये थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि यहां से लखनऊ जीत के लिए जरूरी 56 रन नहीं बना पाएगी।

अटल बिहारी इकाना स्टेडियम पर मौजूद हजारों प्रशसंकों को आज फटाफट क्रिकेट की परिभाषा समझ में आ गयी होगी। 15वें ओवर में कृणाल पांड्या के रूप में दूसरा विकेट खोने के समय लखनऊ 106 रन बनाकर जीत से 29 रन की दूरी पर खड़ा था। हाथ में आठ विकेट थे और खेलने को 33 गेंदे थी, धुआंधार बल्लेबाज निकोलस पूरन स्ट्राइक लेने की तैयारी कर रहे थे, मतलब जीत की औपचारिकता ही निभानी थी मगर यहां से गुजरात के गेंदबाज और क्षेत्ररक्षकों का शो शुरू हुआ। पूरन को नूर मोहम्मद ने मात्र एक रन पर निपटा कर रनो की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जबकि रही सही कसर मोहित शर्मा के आखिरी ओवर में पूरी हो गयी। कप्तान राहुल और मार्कस स्टोइनिस (0) को शर्मा ने पवेलियन की राह दिखायी जबकि आयुष बडोनी (8) और दीपक हुड्डा (2) रन चुनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

एक छोर पर टिके हार्दिक पांड्या ने जायंटस के गेंदबाजों का मजबूती से सामना किया। वह पारी के अंतिम ओवर में आउट हुये । उन्होने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के लगाकर लखनऊ के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख