Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MIvsLSG मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चेपॉक में चुनी बल्लेबाजी (Video)

हमें फॉलो करें MIvsLSG मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चेपॉक में चुनी बल्लेबाजी (Video)
, बुधवार, 24 मई 2023 (19:22 IST)
MIvsLSG मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
रोहित ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह चेन्नई का विशिष्ट विकेट है, इस समय अच्छा लग रहा है। पता नहीं आगे कितना टूटेगा। मुंबई में हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं। इस मैदान की बाउंड्री बड़ी है, यहां पहले स्कोर खड़ा करना बेहतर है।" उन्होंने कहा, "टीम इस मैच को लेकर उत्साहित है। हमने क्वालीफाई कर लिया है और हम यहां हैं। उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन हमने बहुत कुछ सीखा है और सीखा है कि एक टीम के रूप में हम क्या कर सकते हैं। हम इस मैच के लिये तैयार हैं। हमने टीम में एक बदलाव किया है, (कुमार) कार्तिकेय बाहर हैं, (ऋतिक) शौकीन टीम में आये हैं।"
लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस हारने के बाद कहा, "यह उतार-चढ़ाव वाला सीजन रहा है, लेकिन हमने संघर्ष किया है और कभी हार नहीं मानी है। हमारे पास मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं। हमारी पूरी टीम प्रयास करती है जो एक अच्छा संकेत है। हमने हर छोर पर तैयारी की है, बस अपने कौशल का प्रदर्शन करने की जरूरत है। हम भी पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन अब हमें कुछ अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।"(एजेंसी)

मुंबई इंडियन्स एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
लखनऊ सुपरजायंट्स एकादश : आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ODI World Cup क्वालिफायर में भिडेंगी यह 10 टीमें, सिर्फ 2 आएंगी भारत