Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)
, मंगलवार, 16 मई 2023 (19:32 IST)
MIvsLSG मुबंई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को टास जीत कर मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया।इकाना की पिच पर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा “ यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कैसे खेलेगा। इतना पक्का है कि यह पिच एक अलग चुनौती पेश करेगी जिसके लिये हम तैयार हैं। यहां तेज गेंदबाज भी यहां काफी प्रभावशाली रहे हैं। इसलिए हम चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरेंगे। आप पिछले परिणामों से काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं लेकिन आपको उस दिन अच्छा खेलना होगा।”

एलएसजी के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कहा “हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। वास्तव में हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। इस मैच में काइल मेयर्स के स्थान पर नवीन उल हक को जगह दी गयी है जबकि दीपक हुड्डा को वापस बुलाया गया है। टीम का हर खिलाड़ी फिट है और हम मुकाबले के लिये तैयार हैं।”

मुबंई और लखनऊ के लिये प्लेआफ में पहुंचने के लिये यह मुकाबला बेहद अहम है। मुबंई अब तक 12 मैचों में 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि लखनऊ के इतने ही मैचों में 13 अंक हैं। गुजरात पहले ही प्लेआफ में अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी है।(एजेंसी)

टीम इसे प्रकार है:- लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, मार्क स्टोइनिस, निकाेलस पूरन, प्रेरक मांकड़, आयुष बडोनी, कृणाल पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह,मोहसिन खान और नवीन-उल-हक।
विकल्प : यश ठाकुर, के गौतम, डेनियल सैम्स, युधवीर सिंह, काइल मेयर्स
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन,सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा,ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और क्रिस जॉर्डन

विकल्प: विष्णु विनोद, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रायन लारा है कोच लेकिन बल्लेबाजी रही हैदराबाद के लिए सिरदर्द, से बाहर होने के बाद यह बोले कप्तान