कोहली से उलझने वाले नवीन उल हक को नहीं मिली अफगानिस्तान वनडे टीम में जगह, फैंस ने लिए मजे

Webdunia
मंगलवार, 16 मई 2023 (14:18 IST)
अफगानिस्तान ने इस साल होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिये 15-सदस्यीय टीम की घोषणा सोमवार को की।

बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी एक बार फिर अफगानिस्तान का नेतृत्व करेंगे। युवा ऑलराउंडर अब्दुल रहमान ने अफगानिस्तान की घरेलू एकदिवसीय कप में मजबूत प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की है, जबकि शहीदुल्लाह कमाल, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर और गुलबदीन नाइब को अतिरिक्त खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है।

अफगानिस्तान ने हाल ही में समाप्त हुई आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में सातवें स्थान पर रहने के कारण इस साल के विश्व कप के लिये पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। वर्तमान में राशिद खान (छठे), मुजीब उर रहमान (आठवें) और मोहम्मद नबी (10वें) सहित हशमतुल्ला की टीम के तीन गेंदबाज एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष 10 में मौजूद हैं। उभरते हुए तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और युवा स्पिनर नूर अहमद के साथ यह एक प्रभावशाली टीम बन जाती है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ का मानना ​​है कि उनकी टीम इस साल के विश्व कप से पहले अच्छी तरह से तैयार हो रही है और उन्हें श्रीलंका में एक मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

अशरफ ने कहा, “शृंखला के लिए कुछ युवा चेहरों का होना अच्छा है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और हम टीम का एक अच्छा संयोजन बनाने और उन्हें अच्छी तरह से तैयार करने के लिए हर संभव अवसर की तलाश कर रहे हैं।”

अफगानिस्तान टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखैल (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद मलिक।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख