महेंद्र सिंह धोनी के 200वें मैच पर राजस्थान ने फेरा पानी, 3 रनों से पाई सनसनीखेज जीत

Webdunia
बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (23:21 IST)
चेन्नई, 12 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर (36 गेंद, 52 रन) के शानदार अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन (25/2) और युज़वेंद्र चहल (27/2) की किफायती गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ चेपौक स्टेडियम पर खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को तीन रन से मात दी।

राजस्थान ने चेन्नई के सामने 176 रन का लक्ष्य रखा। महेंद्र सिंह धोनी (32 नाबाद) और रवींद्र जडेजा (25 नाबाद) के प्रयासों के बावजूद चेन्नई 20 ओवर में 172 रन तक ही पहुंच सकी।

सलामी बल्लेबाज बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान को मजबूत शुरुआत दिलाई मगर जडेजा (21/2) की कंजूस गेंदबाजी ने विपक्षी टीम को 175 रन पर ही रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 17 ओवर में मात्र 122 रन बनाकर संकट में थी, लेकिन धोनी ने समय का पहिया पीछे घुमाते हुए एक विस्फोटक खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया।

चेन्नई को जब पांच गेंद पर 21 रन की जरूरत थी तब धोनी ने दो दनदनाते छक्के जड़े, लेकिन संदीप शर्मा ने अगली तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन देकर राजस्थान को इस गलाकाट प्रतियोगिता में विजय दिलाई। धोनी ने 17 गेंद पर एक चौके और तीन छक्कों के साथ 32 रन बनाये, जबकि जडेजा ने 15 गेंद पर दो छक्कों और एक चौके के साथ 25 रन की पारी खेली। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी हुई, हालांकि यह चेन्नई को जीत दिलाने के लिये काफी नहीं थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत निराशाजनक रही क्योंकी सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 10 गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हो गये। चेन्नई पांचवें और छठे ओवर में 19 रन जोड़ने के बावजूद पावरप्ले में 45 रन ही बना सकी।

रनगति को ध्यान में रखते हुए अजिंक्य रहाणे ने जोखिम उठाते हुए बड़े शॉट खेले। रहाणे ने 19 गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 31 रन बनाते हुए डेवन कॉनवे के साथ 68 रन की साझेदारी की। अश्विन ने 10वें ओवर में रहाणे का विकेट लेकर मैच को संतुलित कर दिया। रहाणे का विकेट गिरने के बाद हालांकि चेन्नई का कोई बल्लेबाज राजस्थान पर दबाव नहीं बना सका और विकेटों की झड़ी लग गयी।

अश्विन ने रहाणे के बाद शिवम दूबे (आठ रन) को आउट किया, जबकि ऐडम ज़ैम्पा ने मोईन अली का विकेट चटकाया। इम्पैक्ट प्लेयर अंबाती रायडू महज़ एक रन बनाकर युज़वेंद्र चहल का शिकार हो गये।

चेन्नई को तीन ओवर में 54 रन की जरूरत थी मगर धोनी-जडेजा की जोड़ी ने आखिरी ओवर तक मैच को जिन्दा रखा। धोनी ने 18वें ओवर में ज़ैम्पा को एक चौका और एक छक्का मारकर 14 रन जोड़े, जबकि जडेजा ने 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर 19 रन बटोर लिये।

चेन्नई को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी जिसकी रक्षा की जिम्मेदारी संदीप शर्मा को मिली। संदीप ने दबाव में दो वाइड फेंकने के बाद तीसरी गेंद डॉट डाली। धोनी ने दूसरी और तीसरी गेंद पर दो छक्के जड़कर चौथी गेंद पर एक रन ले लिया। संदीप शर्मा भले ही दो छक्के खाने के बाद दबाव में थे, लेकिन उन्होंने इस दबाव को बर्दाश्त करते हुए अगली दो गेंदें सटीक यॉर्कर फेंकी, जिनपर चेन्नई सिर्फ दो रन ही बटोर सकी।

संदीप ने तीन ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि चहल ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किये। रविचंद्रन अश्विन चार ओवर में 25 रन के बदले दो विकेट लेकर राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। ज़ैम्पा ने मोईन अली का विकेट लिया, लेकिन वह चार ओवर में 43 रन देकर राजस्थान के सबसे महंगे गेंदबाज भी रहे।

पूर्व, चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और जडेजा का स्पेल शुरू होने से पहले राजस्थान ने जमकर रन बटोरे। यशस्वी जायसवाल 10 रन के स्कोर पर तुषार देशपांडे का शिकार हो गये, लेकिन देवदत्त पडिक्कल और बटलर की जोड़ी ने पावरप्ले खत्म होने तक राजस्थान को 57 रन तक पहुंचाया। पडिक्कल को 14 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला और उन्होंने मौके को भुनाते हुए 26 गेंद पर 38 रन की पारी खेली।

बटलर और पडिक्कल के बीच हुई 77 रन की साझेदारी राजस्थान को बड़े स्कोर की ओर ले जा रही थी, लेकिन जडेजा के एक ओवर ने रनगति को ठेस पहुंचायी।

जडेजा ने नौंवे ओवर में पडिक्कल और संजू सैमसन (शून्य) को आउट करते हुए मात्र दो रन दिये। वह इस ओवर की आखिरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को भी आउट कर सकते थे लेकिन स्लिप में खड़े मोईन अली उनका कैच नहीं पकड़ सके।

ध्रुव जुरेल और जेसन होल्डर भी प्रभावी योगदान नहीं दे सके, लेकिन शिमरन हेटमायर ने 18 गेंद पर 30 रन की पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। हेटमायर ने अपनी पारी में दो चौके और दो छ्क्के जड़े जबकि राजस्थान ने 20 ओवर में 178/8 का स्कोर खड़ा किया।जडेजा के अलावा आकाश और तुषार ने भी दो-दो विकेट लिये, जबकि मोईन को एक विकेट हासिल हुआ।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

बलात्कार के आरोप से बरी हुए संदीप लामिछाने हुए T20I WC से बाहर, चोट नहीं है कारण

अंतिम ओलंपिक में देश को टेबल टेनिस पदक दिलाना चाहते हैं ध्वजवाहक शरत कमल

ENG vs PAK : हार के बाद पाकिस्तानी फैन ने वीडियो जारी कर Michael Vaughan से मांगी माफी

T20I World Cup में कल विराट कोहली के बिना बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

अगला लेख