गुवाहाटी में गरजे राजस्थानी बल्लेबाज, दिल्ली को दिया 200 रनों का लक्ष्य

Webdunia
शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (17:18 IST)
गुवाहाटी:राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (79) और यशस्वी जायसवाल (60) के तूफानी अर्द्धशतकों के बाद शिमरन हेटमायर (39 नाबाद) के आतिशी योगदान की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

बटलर और जायसवाल ने पहले विकेट के लिये 51 गेंद पर 98 रन की आतिशी साझेदारी की। जायसवाल का विकेट गिरने के बाद रॉयल्स की पारी मध्य ओवरों में धीमी पड़ गयी लेकिन बटलर ने अंतिम ओवरों में हेटमायर के साथ 49 रन जोड़कर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया।

दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उन्हें पहले ओवर से ही जॉस-जायसवाल के तूफान का सामना करना पड़ा। जायसवाल ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाते हुए पहले ओवर में खलील अहमद को पांच चौके जड़े। रॉयल्स को पावरप्ले में 68 रन तक पहुंचाने के बाद जायसवाल ने 26 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
रॉयल्स का स्कोर आठ ओवर में 96 रन होने के बाद दिल्ली ने टाइम आउट लिया, और ढाई मिनट के ब्रेक के बाद रनगति पर लगाम कसने की योजना बनाकर लौटे।


दिल्ली के लिये मुकेश ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि कुलदीप यादव (चार ओवर, 31 रन) और रोवमैन पॉवेल (दो ओवर, 18 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। आनरिक नॉर्खिया ने चार ओवर में 44 रन दिये और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख