Biodata Maker

स्पिन की मददगार पिच पर बैंगलोर ने 5 विकेट खोकर राजस्थान के खिलाफ बनाए 171 रन

Webdunia
रविवार, 14 मई 2023 (17:12 IST)
डुप्लेसिस और मैक्सवेल ने जड़े अर्धशतक

कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 171 रन बनाए।डुप्लेसी ने 55 रन की पारी खेलने के अलावा विराट कोहली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 50 और मैक्सवेल (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। अनुज रावत (11 गेंद में 29 रन, तीन चौके, दो छक्के) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया।

रॉयल्स की ओर से एडम जंपा 25 जबकि केएम आसिफ ने 42 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कोहली (19 गेंद में 18 रन) के साथ मिलकर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में 42 रन जोड़े।

कोहली ने पहले ओवर में संदीप शर्मा पर चौके के साथ बाउंड्री का खाता खोला जबकि डुप्लेसी ने जंपा के ओवर में चौका और छक्का मारा। डुप्लेसी ने रविचंद्रन अश्विन पर चौके के साथ आईपीएल में 4000 रन पूरे किए।आरसीबी के रनों का अर्धशतक सातवें ओवर में पूरा हुआ लेकिन कोहली इसी ओवर में आसिफ की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे।

डुप्लेसी और मैक्सवेल ने इसके बाद पारी को संवारा। मैक्सवेल शुरू से ही अच्छी लय में दिखे। उन्होंने आते ही अश्विन पर छक्का जड़ा और फिर जंपा और युजवेंद्र चहल की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।आरसीबी के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ। इसी ओवर में मैक्सवेल ने अश्विन पर छक्का जड़ा।डुप्लेसी ने आसिफ पर छक्के के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन दो गेंद बाद जायसवाल को कैच दे बैठे। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे।

जंपा के अगले ओवर में महिपाल लोमरोर (01) ने ध्रुव जुरेल को कैच थमाया। इस लेग स्पिनर ने इसी ओवर में दिनेश कार्तिक (00) को भी पगबाधा करके आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 119 से चार विकेट पर 120 रन किया।मैक्सवेल ने चहल पर चौके और छक्के के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि अगले ओवर में संदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 33 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के मारे।अनुज रावत ने अंतिम ओवर में आसिफ की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौके के साथ टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख