WTC Final के लिए फिट होने NCA पहुंचे श्रेयस अय्यर, IPL में भी शामिल होने की आस लगाए हैं कोच पंडित

Webdunia
गुरुवार, 30 मार्च 2023 (14:43 IST)
बेंगलुरु: भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी कमर में बार-बार उठने वाले दर्द के संबंध में यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) पहुंच गये हैं।

क्रिकबज़ की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर सात जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, इसलिये उन्होंने सर्जरी से गुज़रने के बजाय एनसीए में सामयिक उपचार करवाने का फैसला लिया है। अय्यर गुरुवार को एक इंजेक्शन लेंगे जिसके बाद एनसीए का स्टाफ अकादमी में उनके रहने की अवधि पर निर्णय लेगा।

गौरतलब है कि भारत को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। अगर अय्यर सर्जरी करवाते हैं तो वह कम से कम छह महीने के लिये क्रिकेट से दूर हो जायेंगे।

क्रिकबज़ ने अय्यर के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा, "उन्होंने एनसीए अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टर से मुलाकात कर चुके हैं। ऑपरेशन स्थगित करने को लेकर सभी एकमत हैं। वह विशेषज्ञ की राय पर अमल करेंगे।"

उम्मीद है अय्यर इस साल खेल सकेंगे : कोच चंद्रकांत

कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को उम्मीद है कि उनकी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर कमर की चोट से उभरकर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा ले सकेंगे।

चंद्रकांत ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “मैंने जो भी थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है या कोचिंग दी है उसमे मैं टीम की अनुपलब्धता जैसी चीजों से कभी पीछे नहीं हटता। श्रेयस की अनुपस्थिति से फर्क पड़ेगा क्योंकि वह टीम के लिये महत्वपूर्ण है, लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है की वह टूर्नामेंट के शुरुआती दौर का हिस्सा नहीं हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस बहुत जल्द वापस आएंगे और इससे टीम पर बहुत फर्क पड़ेगा।”

अय्यर कमर में बार-बार उठने वाले दर्द के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से से बाहर हो गये हैं जबकि उनकी वापसी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। नतीजतन, केकेआर ने आगामी सत्र के लिये नीतीश राणा को अपना कप्तान नामित किया है।

चंद्रकांत ने कहा, "जब हम खिलाड़ियों का चयन करते हैं और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हैं, तो हम देखते हैं कि कौन सक्षम है और मुझे लगता है इसके लिये नीतीश सक्षम है। वह लंबे समय से केकेआर के साथ है और उसका घरेलू रिकॉर्ड भी मजबूत है। मैं जानता हूं कि वह यह जिम्मेदारी निभा सकता है। हर खिलाड़ी का कौशल अलग होता है और नीतीश का कौशल देखकर हम अपने फैसले को लेकर निश्चिंत हैं।”

राणा की तरह चंद्रकांत भी पहली बार केकेआर की अगुवाई करेंगे। घरेलू क्रिकेट में सफलता हासिल कर चुके चंद्रकांत इस नयी चुनौती के लिये तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “चुनौतियां हर जगह हैं। यह भी एक है, लेकिन यह एक अलग तरह की चुनौती है। घरेलू क्रिकेट के बाद यहां आना जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ी हैं, एक अलग चुनौती है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, उनमें से कई अपने देश के लिये खेल रहे हैं। अंतत: खेल अलग नहीं है, केवल प्रारूप अलग है। जब तक कोई भी टीम एक इकाई के रूप में खेलेगी, तो सफल होगी।”

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अय्यर इस समस्या के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती चरण में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे, हालांकि केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित को उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में कुछ न कुछ भूमिका जरूर निभाएंगे।

चंद्रकांत ने मंगलवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "श्रेयस की गैरमौजूदगी बहुत प्रभाव डालेगी क्योंकि वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस जल्द ही वापस आयेगा और इससे टीम में काफी फर्क पड़ेगा।"(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अंबाती रायडू की पीटरसन ने नेशनल टीवी पर की भारी बेइज्जती, रायडू फिर आए RCB Fans के घेरे में

Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म

अभिषेक शर्मा को बनाना स्विंग से बोल्ड करने वाली गेंद रही आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद (Video)

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल

अगला लेख