58 गेंदो में 101 रन जड़े शुभमन गिल ने, हैदराबाद के खिलाफ बनाया IPL करियर का पहला शतक

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2023 (21:15 IST)
शुभमन गिल के शतक और बी साई सुदर्शन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ विकेट पर 188 रन बनाए।गिल ने 58 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के से 101 रन की पारी खेलने के अलावा सुदर्शन (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़कर टाइटंस के मजबूत स्कोर की नींव रखी। इन दोनों के अलावा हालांकि टाइटंस का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया।

भुवनेश्वर कुमार (30 रन पर पांच विकेट) और टी नटराजन (34 रन पर एक विकेट) ने हालांकि अंतिम ओवरों में सनराइजर्स को वापसी दिलाई जिससे टाइटंस की टीम अंतिम आठ ओवर में 57 रन ही जोड़ सकी।टाइटंस की टीम अगर यह मुकाबला जीत लेती है तो प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी जबकि सनराइजर्स प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने मैच की तीसरी की गेंद पर रिद्धिमान साहा (00) को स्लिप में अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करा दिया।

बी साई सुदर्शन ने भुवनेश्वर के अगले ओवर में दो चौके मारे। सलामी बल्लेबाज गिल भी शुरू से ही अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर लगातार चार चौके मारे।टाइटंस ने पावरप्ले में एक विकेट पर 65 रन बनाए।

गिल ने मार्कराम का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया जबकि मयंक मार्कंडेय के अगले ओवर में लगातार दो चौकों के साथ सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।सुदर्शन ने मार्कंडेय पर चौके के साथ 10वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

सुदर्शन ने यानसेन की नोबॉल पर छक्का और अगली गेंद पर चौका मारा जबकि गिल ने अभिषेक के ओवर में एक छक्का और चौका जड़ा।यानसेन ने हालांकि अपने अगले ओवर में सुदर्शन को शॉर्ट थर्डमैन पर टी नटराजन के हाथों कैच कराके शतकीय साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा।

कप्तान हार्दिक पंड्या (08) ने यानसेन पर चौके के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच दे बैठे।डेविड मिलर भी पांच गेंद में सात रन बनाने के बाद नटराजन की गेंद को लांग ऑफ पर मार्कराम के हाथों में खेल गए जिससे टाइटंस का स्कोर चार विकेट पर 169 रन हो गया।

राहुल तेवतिया भी सिर्फ तीन रन बनाने के बाद फारूकी की गेंद पर यानसेन के शानदार कैच का शिकार बने।
गिल ने नटराजन की गेंद पर एक रन के साथ 56 गेंद में पहला आईपीएल शतक पूरा किया।

भुवनेश्वर ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर गिल को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया जबकि अगली गेंद पर राशिद खान (00) भी विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को कैच दे बैठे। अगली गेंद पर नूर अहमद (00) रन आउट हुए जबकि एक गेंद बाद मोहम्मद शमी (00) ने यानसेन को कैच थमाया। इस ओवर में सिर्फ दो रन बने।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

इंग्लैंड की बड़ी चाल, Manchester City के साइकोलॉजिस्ट को वर्ल्ड कप के लिए अपने साथ जोड़ा

SRH vs RR : हार के बाद संजू सेमसन ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा? कप्तान ने बताया कहां हारी टीम

36 रनों से राजस्थान को हराकर हैदराबाद पहुंची IPL 2024 फाइनल में

राजस्थानी गेंदबाजी के आगे सुस्त हुई हैदराबादी बल्लेबाजी, बन पाए 175 रन

IPL 2024 राजस्थान ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

अगला लेख