"काश उसे नीलामी में खरीद लेते", कोलकाता के स्पिनर के लिए चेन्नई के कोच ने कहे यह शब्द

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2023 (16:19 IST)
Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच Stephen Fleming स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि IPL Bidding आईपीएल नीलामी में पूर्व नेट गेंदबाज Varun Chakraborty वरूण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का मलाल उन्हें आज तक है। चक्रवर्ती कुछ साल तक चेन्नई के नेट गेंदबाज रहे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चेन्नइ्र के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।चेपॉक पर आईपीएल का अपना पहला मैच खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के आफ स्पिनर ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘ वरूण को खोने का मलाल हमें आज तक है ।उसने कई साल हमें नेट पर परेशान किया। हम नीलामी में उसे खरीद नहीं सके।’’चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स ने 2019 में आठ करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा और 2020 में केकेआर ने उसे चार करोड़ में खरीदने के बाद टीम में ही रखा है।

रविवार को मिली हार के बारे में फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम हालात को बखूबी भांप नहीं सकी।उन्होंने कहा ,‘‘ हम हालात को पढने में नाकाम रहे। बल्लेबाजों के लिये यह कठिन मैच था। विकेट में शुरूआत मे काफी उछाल थी जो धीरे धीरे खत्म हो गई। हम इन नये हालात में खेलना अभी भी सीख रहे हैं।’’चेन्नई की टीम दो साल बाद अपने घरेलू मैदान पर लौटी है।

इस बीच केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह को किसी भी टीम के लिये आदर्श पैकेज बताया। उन्होंने कहा ,‘‘ रिंकू स्पिन को बखूबी खेलता है। उसका प्रथम श्रेणी सत्र देखें तो रिंकू उन तीन चार खिलाड़ियों में से है जो पिछले दो तीन सत्र में कामयाब रहे हैं। उसे पता है कि इन हालात में कैसे खेलना है। घरेलू क्रिकेट में काफी चुनौतीपूर्ण पिचें मिलती है और मुझे खुशी है कि वह इतना कामयाब रहा है।’’(भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख