MS Dhoni सहित इन 7 खिलाड़ियों ने अब तक आईपीएल में नहीं जड़ा है एक भी शतक

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2023 (15:30 IST)
कृति शर्मा
आईपीएल फैंस ने आईपीएल के लिए अपनी उलटी गिनती चालू करदी है। आज से 7 दिनों बाद याने कि 31 मार्च से आईपीएल का 16वा संस्करण शुरू होने जा रहा है जिसका पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस गुजराज टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की टीम, चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।

बीते वर्षों में, आईपीएल क्रिकेट के परिदृश्य में खुद को सबसे बड़ी टी20 लीग के रूप में स्थापित कर दिया है। इस लीग में दुनिया भर से महान दिग्गजों ने हिस्सा लिया है लेकिन ऐसे कई दिग्गज खिलाडी रहे हैं जो क्रिकेट जगत में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जातें हैं लेकिन आईपीएल में एक भी शतक जड़ने में नाकामयाब रहे। आइए नजर डालते हैं इन 7 महान खिलाड़ियों पर जो इस श्रेणी में आते हैं :

1. एम एस धोनी : दूसरे नंबर पर आतें हैं क्रिकेट जगत के महान कप्तान और विकेट कीपर, एम एस धोनी जिनके नाम लगभग पांच हज़ार आईपीएल रन हैं और जिनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 2008 से 2021 तक टीम का नेतृत्व किया और वे आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन उनके नाम पर कोई आईपीएल शतक नहीं है। उन्होंने 39.2 औसत के साथ 234 मैच खेले हैं और 4978 रन बनाए हैं जिसमे 24 अर्धशतक शामिल हैं। धोनी इस साल एक खिलाड़ी के रूप में अपना आखिरी आईपीएल खेलेंगे, हो सकता है कि हमें इस सीजन में उनका एक आईपीएल शतक देखने को मिले।

2 ग्लेन मैक्सवेल :  इस सूचि में सबसे पहले नाम आता है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, ग्लेन मैक्सवेल का जो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। 2014 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें आईपीएल सीजन का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था। साल 2021 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़  में खरीदा था। वह 2021 के आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। ग्लेन मैक्सवेल ने अपने दस साल के आईपीएल करियर में अब तक 110 मैच खेले हैं और 25.48 की औसत से 2319 रन बनाए हैं जिसमे 13 अर्धशतक भी शामिल हैं लेकिन वे आईपीएल में शतक लगाने में नाकामयाब रहे हैं। उनका आईपीएल में उच्चतम आईपीएल स्कोर 95 रन है।

3 . केन विलयमसन :न्यूज़ीलैंड के केन विलयमसन आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।  वे अपनी धीमी लेकिन प्रभावपूर्ण पारी के लिए जाने जातें हैं। केन विलियमसन ने अपने आठ सालों के आईपीएल करियर में अब तक 76 मैच खेले हैं और 36.22 की औसत से 2101 रन बनाए हैं जिसमे 18 अर्धशतक शामिल है।  उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रहा है जो 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आया था लेकिन केन आईपीएल में अपने बड़े स्कोरों को शतक में तब्दील करने में नाकामयाब रहे हैं।

4 . युवराज सिंह : भारतीय टीम के  पूर्व घातक आल राउंडर, युवराज सिंह आईपीएल में 2008 से 2019 तक खेले हैं जिसमे उन्होंने काफी बार अपनी आईपीएल टीम बदली है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 132 मैच खेले हैं और 24.77 की औसत से 2750 रन बनाए हैं जिसमे 13 अर्धशतक शामिल हैं।  6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाला यह खिलाड़ी जिसने अपनी जान की परवाह ना किये भारतीय टीम को 2011 का विश्व कप जिताया था, आईपीएल में शतक जड़ने में नाकामयाब रहा।  युवराज का सर्वाधिक स्कोर 83 है।

6 . गौतम गंभीर : इस सूचि  नंबर पर शामिल हैं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर जिन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयर डेविल्स का नेतृत्व किया है। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जिता है। गौतम गंभीर ने अपने आईपीएल करियर में 154 मैच खेले हैं और 31.01 की औसत से 4218 रन बनाए हैं जिसमे 36 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रहा है जो उन्होंने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था लेकिन वे अपने इस स्कोर को शतक में बदलने में नाकामयाब रहे।

7 . कायरन पोलार्ड  : वेस्ट इंडीज के कायरन पोलार्ड कई सालों से मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं। उन्हें 2010 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, तब से वह इसी टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल ट्रॉफी भी जीती और अपने आईपीएल करियर में  189 मैचों में 28.67 की औसत से 3412 रन बनाए हैं जिसमे 16 अर्धशतकभी शामिल हैं। उनका उच्चतम आईपीएल स्कोर 87 है। पोलार्ड ने पिछले साल आईपीएल से संन्यास ले लिए है वे अब मुंबई इंडियंस में बैटिंग कोच की तरह अपना फ़र्ज़ अदा करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख