WIPL : विराट कोहली बने महिला RCB टीम के लिए 'लक्की चार्म', दिया सीक्रेट विनिंग मंत्र

Webdunia
गुरुवार, 16 मार्च 2023 (19:17 IST)
WIPL (विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग) में महिला IPL टीम RCB की स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण थी क्योंकि यह WIPL में लगातार 5 मैच हार गई थी। उनके लिए इस आईपीएल में क्वालीफाई करने के लिए बेहद ही कम विकल्प बचे हैं और उनके लिए बाकी के बचे तीन मैच जितना अतिआवश्यक है। बुधवार को RCB का मैच UP WARRIORS के साथ था और इस मैच से पहले उन्हें मानसिक रूप से प्रेरित होने की जरूरत थी ताकि वे यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच जीत सकें।

इसके लिए मेंस आईपीएल टीम RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में मैच से पहले महिला RCB टीम से मुलाकात की क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए वहां मौजूद हैं, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है।

उन्होंने यूपी वारियर्स के खिलाफ RCB के मुकाबले से पहले महिला टीम के साथ बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। परिणामस्वरूप आरसीबी महिला टीम ने यूपी वारियर्स को 5 विकटों से हराकर आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज की। विराट कोहली ने महिला टीम के साथ अपने अनुभव साझा किए और कुछ ऐसी बातें बताई जिससे टीम को बचे हुए आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिल सके।

उन्होंने महिला टीम से बात करते हुए कहा कि "मुझे अभी भी लगता है कि हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे प्रशंसक हैं, क्योंकि हम आरसीबी के लिए खेले जाने वाले प्रत्येक खेल में हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं और यह हमारे प्रशंसकों के लिए सबसे खास बात रही है।

अब जब वे हमें देखते हैं तो उनके चेहरे की मुस्कान बताती है कि टीम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में विश्वास है। फैंस को हर साल कप देने की गारंटी नहीं होती लेकिन अपना 110 प्रतिशत देने की गारंटी होती है। आप केवल इतना ही प्रयास कर सकते हैं।
 
उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण सीजन रहा है और 15 साल से आरसीबी में रहने वाले किसी व्यक्ति के रूप में, मैंने कुछ चुनौतीपूर्ण सीजन देखे हैं। मैं उस दबाव को समझ सकता हूं जो आप महसूस कर रहे होंगे। बड़े लीग टूर्नामेंट में बहुत सारी उम्मीदें आती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि आपके सामने उस स्थिति का होना भी सम्मान की बात है, सौभाग्य की बात है। मेरे ख्याल से 2019 में भी ऐसी ही स्थिति थी। मैं अंदर चला गया, मैं कप्तान था और मैं पूरी तरह से जा चुका था, कुछ भी महसूस नहीं कर रहा था।
 
कैसे कर सकेगी अब महिला RCB क्वालीफाई : आरसीबी को प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स गुजरात जाइंट्स और यूपी वॉरियर्स को हरा दें। अगर गुजरात जाइंट्स भी यूपी वारियर्स को हरा देती है तो आरसीबी के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका होगा। हालांकि जिस तरह उन्होंने इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है, क्वालीफाई करने की संभावनाएं उनके लिए कम हैं। 
 
15 सालों से नहीं जीती RCB आईपीएल का खिताब 
2009, 2011 और 2016 के संस्करणों में तीन फाइनल में जगह बनाने के बावजूद, RCB ट्रॉफी नहीं जीत सकी लेकिन महिला टीम से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने किस तरह हमेशा अपनी उमीदों और उत्साह को जीवित रखा।  उन्होंने कहा "उस उत्साह को जीवित रखें जब चीजें आपके रास्ते में नहीं जा रही हों - यही असली परीक्षा है। यही असली परीक्षा है।

अगर आपने लगातार पांच मैच जीते होते तो ईमानदारी से कहूं तो मैं यहां आने का फैंसला नहीं करता। मैं यहां आपको यह बताने के लिए हूं कि यह वही है जो आपको सीखने में मदद करने वाला है, न कि लगातार पांच जीतना। इसलिए, अपने सिर को ऊंचा रखें और चेहरे पर मुस्कान रखें, लेकिन अंदर एक आग जलती रहनी चाहिए। आप यहां विपक्ष को मुफ्त में जिताने नहीं आए हैं।"
 
मेंस आईपीएल का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला आईपीएल जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगी। वे अपना पहला मैच पांच बार की विजेता, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को बेंगलुरु में खेलेंगे।  कृति शर्मा 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख