IPL 2024 का पहला अर्धशतक लगाया सैम करन ने, दिल्ली को पंजाब ने दी 4 विकेटों से मात

करेन का अर्धशतक, पंत को जीत से वापसी का जश्न नहीं मनाने दिया पंजाब ने

WD Sports Desk
शनिवार, 23 मार्च 2024 (19:53 IST)
IPL 2024 PBKS vs DC सैम करेन के अर्धशतक और इंग्लैंड के अपने साथी ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के साथ उनकी 67 रन की साझेदारी की मदद से पंजाब किंग्स ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और ऋषभ पंत को 14 महीने बाद मैदान पर वापसी का जश्न जीत से नहीं मनाने दिया।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अभिषेक पोरेल की 10 गेंद पर नाबाद 32 रन की पारी की मदद से नौ विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

ऐसे में पोरेल को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया और वह टीम प्रबंधन के फैसले पर खरा उतरे। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हर्षल पटेल (47 रन देकर दो विकेट) के पारी के अंतिम ओवर में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बटोर कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया।

पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह (28 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा कागिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

शिखर धवन (16 गेंद पर 22 रन) और जॉनी बेयरस्टो (09) ने खलील अहमद के पहले ओवर में दो-दो चौके लगाकर अच्छी शुरुआत की थी। धवन अधिक आक्रामकता दिखा रहे थे और इसी प्रयास में इशांत शर्मा की गेंद अपने विकेटों पर खेल गए।

इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे प्रभसिमरन सिंह (17 गेंद पर 26 रन) में इशांत और खलील पर दो-दो चौके लगाए लेकिन कुलदीप यादव (21 देकर दो विकेट) ने उन्हें जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इस स्पिनर ने इसके बाद जितेश शर्मा (09) को पंत के हाथों स्टंप आउट कराकर पंजाब का स्कोर 4 विकेट पर 100 रन कर दिया।

कुलदीप को करेन का विकेट भी मिल जाता अगर ट्रिस्टन स्टब्स ने लॉन्ग ऑन पर उनका कैच नहीं छोड़ा होता। करेन तब 33 रन पर खेल रहे थे। करेन ने मार्श पर दो चौके लगाकर इसका जश्न मनाया। मार्श के इस ओवर में 18 रन बने जिसमें लिविंगस्टोन का छक्का भी शामिल है।

मार्श काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 52 रन दिए। करेन और लिविंगस्टोन ने उनके अंतिम ओवर में छक्के जड़े। खलील अहमद (43 रन देकर दो विकेट) ने अपने आखिरी ओवर में करेन सहित दो विकेट लिए लेकिन इससे परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा।

इससे पहले दिल्ली की टीम को ऑस्ट्रेलिया के वार्नर और मार्श ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने गेंद को लगातार सीमा रेखा के दर्शन कराए। इस बीच वार्नर ने अर्शदीप पर पारी का पहला छक्का लगाया। बेयरस्टो भी इसी ओवर में रन आउट हो गए।

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने ऐसे में रबाडा को गेंद थमाई लेकिन मार्श ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का जड़कर उनका स्वागत किया। मार्श ने अर्शदीप की गेंद भी छह रन के लिए भेजी लेकिन इस तेज गेंदबाज ने जल्द ही उन्हें राहुल चहर के हाथों कैच करा दिया।

वार्नर ने अपना आक्रामक रवैया जारी रखा जबकि होप ने राहुल के एक ओवर में छक्के और मौके की मदद से 14 रन बटोरे। पटेल ने वार्नर का विकेट लिया। इसके बाद पंत ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच क्रीज पर कदम रखा। पटेल ने हालांकि उनकी पारी लंबी नहीं खिंचने दी। इसके बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए जिससे 16 ओवर के बाद उसका स्कोर छह विकेट पर 128 रन हो गया था। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

आशुतोष शर्मा ने दिल्ली को लखनऊ पर दिलाई 1 विकेट से अविश्वसनीय जीत

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और आथिया शेट्टी के घर आई नन्हीं परी

0 पर आउट हुए ऋषभ पंत फिर भी लखनऊ दिल्ली के खिलाफ 200 पार

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला (Video)

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख