IPL 2025 में इन 5 बातों का रखें ध्यान, फैंटेसी टीम कर देगी मालामाल

WD Sports Desk
शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (16:15 IST)
करोड़ों रुपयों में बिकने वाले खिलाड़ी यह टूर्नामेंट में खेलते हैं और दर्शक भी फैंटेसी टीम बनाकर कुछ अच्छी रकम कमाना चाहते हैं लेकिन क्रिकेट के मूलभूत ज्ञान के अभाव में उनका नुकसान हो जाता है। इस लेख में आप पढ़ेगे कि कैसे आप फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर अपने फायदे को बढ़ा और नुकसान को कम से कम कर सकते हैं।

फैंटेसी टीम बनाने से पहले अगर आप कुछ बातों का ध्यान रख लेंगे तो आपकी टीम की जीतने की संभावना ज्यादा प्रबल हो जाएगी क्योंकि कॉंटेस्ट बड़ा हो या छोटा सामने वाला आपके सामने वाला प्रतिद्वंदी भी कुछ सोच समझकर ही टीम बना रहा होगा।

ड्रीम 11, माय 11 सर्कल, दंगल गेम्स, पेटीएम और बहत सी फैंटेसी एप्पस गूगल प्ले स्टोर पर देखी जा सकती हैं। इनमे से ज्यदातर एप्स शुरुआती एप्स 100 रुपए तक की रकम आपके वॉलेट में डालती हैं ताकि आप फैंटेसी क्रिकेट का शुरुआती अनुभव पा सकें। अगर आप जीतते जाते हैं तो बहुत अच्छा नहीं तो इसके बाद खेलने के लिए आपको फैंटेसी अकाउट में पैसे डालने पड़ते हैं।

1) पिच को देखते हुए बनाए टीम

पिच को बिना देखे कभी टीम नहीं बनानी चाहिए। उदाहरण के तौर पर आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के बीच ईडन गार्डन्स पिच पर खेला जाएगा। यह पिच रनों की बरसात के लिए जानी जाती है। उस पर कल बारिश होने की संभावना भी है तो ऐसे में अपनी टीम में जितने ज्यादा पॉवर हिटिंग करने वाले बल्लेबाज रखेंगे उतना फायदा आपको होगा।

2) दोनों टीम का पिछला रिकॉर्ड चेक करें

दोनों ही टीम का पिछला रिकॉर्ड अगर आप चेक कर लेते हैं तो टीम बनाने में आसानी हो जाएगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू का रिकॉर्ड कोलकाता नाईट राइडर्स के पक्ष में तो नहीं है। कोलकाता की टीम ने ज्यादातर मौकों पर बैंगलूरू को पटखनी दी है । इस कारण से कोलकाता और बैंगलूरू के खिलाड़ियों का अनुपात 7-4 या फिर 6-5 तो रखिए ही सही।

3) ऑलराउंडर जितने ज्यादा ले सकते हैं लें

अगर किसी टीम में धाकड़ ऑलराउंडर है तो उन्हें नजर अंदाज मत कीजिए। कारण यह है कि ऑलराउंडर ना सिर्फ आपको रन बनाकर देंगे बल्कि आपको विकेट भी निकालकर दे सकते हैं। जो आपको हारी बाजी को जीतने में मदद करेंगे। जैसे कल के मैच में सुनील नरेयरन, आंद्रे रसेल, वियान मुल्डर को लिया जा सकता है।

4) जिस टीम के कम खिलाड़ी लिए हैं उसमें से एक खिलाड़ी को बनाए कप्तान या उपकप्तान

फैंटेसी स्कोर पूरा इस पर निर्भर करता है कि आपने जो कप्तान और उपकप्तान लिए हैं उनका क्या प्रदर्शन रहा है। यह जीत और हार का फैसला तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस कारण जिस टीम के खिलाड़ी की संख्या आपने 4 या 5 ले रखी है उसके प्रमुख खिलाड़ी को कप्तान या उपकप्तान जरूर बनाए।

5) जो खिलाड़ी मैच में विकेट के पीछे है कोशिश करें उसे ही विकेटकीपर लें

विकेटकीपर की श्रेणी में आपको वह खिलाड़ी भी दिखेंगे जिनमें विकेट कीपिंग करने की क्षमता है लेकिन विकेट कीपिंग नहीं करते। ऐसे में आप वही विकेटकीपर लीजिए जो वास्तव में मैच में विकेट के पीछे खड़ा होता है।

इसका कारण यह है कि विकेट के पीछे कैच आने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है। कैच के आपको 8-10 प्वाइंट अतिरिक्त मिलते हैं। ऐसे में किसी टीम का बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो और 4-5 कैच विकेटकीपर ले तो आपकी टीम जीत की दहलीज तक पहुंच सकती है।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

सबसे सफल टीम से लेकर Batting Bowling records तक, यह है IPL के रोमांचक Facts

IPL 2025 Preview: नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर

सलामी जोड़ी को छोड़ फीके दिख रहे हैं राजस्थान के रजवाड़े

रामनवमी के कारण का यह मैच अब कोलकाता की जगह होगा गुवाहाटी में

IPL 2025 का यह नियम ले आया दस कप्तानों के चेहरे पर मुस्कान

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख