काली टैक्सी: जोफ्रा आर्चर को लेकर यह क्या कह गए हरभजन सिंह, फैंस ने माफी मांगने को कहा [VIDEO]

कृति शर्मा
सोमवार, 24 मार्च 2025 (14:01 IST)
IPL शुरू हो और कुछ विवाद न हो ऐसा मुमकिन नहीं है, आम तौर पर विवादों की खबरें खिलाड़ियों को लेकर आती है लेकिन इस बार बखेडा कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लेकर हुआ है। उनपर इंग्लैंड के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को लेकर नस्लीय टिपण्णी के गंभीर आरोप लगे हैं। आईपीएल में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं, 23 मार्च को राजस्थान (Rajasthan Royals) का मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला गया, जिसमें जोफ्रा आर्चर ने खूब रन लुटाए, उन्होंने इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला। आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए और उनके हाथ एक विकेट तक नहीं लगा।

18वें ओवर में जब ईशान किशन (Ishan Kishan) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) बल्लेबाजी कर रहे थे तब हरभजन सिंह ने जोफ्रा आर्चर को लेकर उदाहरण देते हुए 'काली टेक्सी' शब्द का प्रयोग किया जिसकी खूब आलोचना हुई। उन्होंने कहा 'लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भाग रहा है।' फैंस ने उन्हें इस टिपण्णी के लिए माफी मांगने के लिए भी कहा, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला हुआ है। हालांकि हरभजन सिंह ने अपनी इस टिपण्णी के लिए कोई बयान जारी नहीं किया है। 


<

Racism at Peak 
Harbhajan Singh Calling Archer Kali Taxi pic.twitter.com/ijdEqFgNbX

— B‎ I‎ S‎ W‎ A‎ J‎ E‎ E‎ T‎ (@Biswajeet_2277) March 23, 2025 >
<

Harbhajan Singh has called Jofra Archer a black taxi driver with a high meter value just now in the Hindi commentary. This is vile and disgusting. Please ban him.

< — Hanan (@MalikSahaab_001) March 23, 2025 >

<

England mein kaali taxi kar meter bohot tez chalta hai aaj Jofra ka meter bhi waisa hi chal rha??? Get this racist Harbhajan Singh out of commentary 

— chanakya fc (@The_Sleigher) March 23, 2025 >

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियो ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने चौके छक्के की बौछार करते हुए 286 रन बनाए और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा टोटल बोर्ड पर लगाया, आईपीएल में टीम के सबसे बड़े स्कोर वाली लिस्ट में पहले दूसरे और तीसरे नंबर पर अब वहीँ हैं। 2014 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 287 रन बनाए थे। उसी सीजन उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 277 रन भी जड़े थे।



राजस्थान के द्वारा बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने के बाद हैदराबाद के अभिषेक शर्मा 11 गेंदों में 24, ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67, ईशान किशन 47 गेंदों में शतक जड़ नाबाद रहे, हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में 34 जड़ टीम को इस टोटल तक पहुंचाने में मदद की। इस दौरान सभी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 200 के पार था। स्कोर को डिफेंड करते हुए हैदराबाद ने राजस्थान पर 44 रनों की जीत हांसिल की।
Show comments

काली टेक्सी: जोफ्रा आर्चर को लेकर यह क्या कह गए हरभजन सिंह, फैंस ने माफी मांगने को कहा [VIDEO]

धोनी की 43 साल की उम्र में फुर्ती देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हेडन

2013 से अपना पहला मैच हारती आ रही Mumbai Indians, CSK के कोहि 'नूर' के आगे हुई ढेर, 4 विकेटों से मिली हार

BCCI कॉन्ट्रैक्ट और MI से ड्राप होने के बाद ईशान किशन ने IPL 2025 का पहला शतक जड़ दिया करारा जवाब

नूर और खलील अहमद के सामने ढेर हुई मुंबई इंडियंस, CSK को जीत के लिए 156 रनों का टारगेट

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर