IPL Closing Ceremony में मनाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तीनों सेनाओं के प्रमुख आमंत्रित

WD Sports Desk
मंगलवार, 27 मई 2025 (15:51 IST)
IPL Closing Ceremony : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को कहा कि उसने अहमदाबाद में तीन जून को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल के लिए तीनों सेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान हाल में हुए ऑपरेशन सिंदूर में उनके ‘वीरतापूर्ण प्रयासों’ को सलामी दी जाएगी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने एक मीडिया बयान में यह घोषणा की।
 
सैकिया ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘हमने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता का जश्न मनाने के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल (IPL Final) के लिए आमंत्रित किया है।’’
 
सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई देश के सशस्त्र बलों की ‘वीरता, साहस और निस्वार्थ सेवा’ को सलाम करता है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयासों’ की सराहना की जिसने राष्ट्र की रक्षा की और उसे प्रेरित किया।


 
सैकिया ने कहा, ‘‘उनकी सराहना के तौर पर हमने समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने और अपने नायकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। जबकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है लेकिन हमारे देश और इसकी संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है।’’
 
जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना प्रमुख हैं जबकि एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वायुसेना प्रमुख हैं।
 
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा हत्या के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। आतंकी हमले में मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे।
 
जवाबी कार्रवाई के कारण दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच संक्षिप्त सैन्य टकराव हुआ था जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के संघर्ष विराम के अनुरोध पर अपने अभियान को रोकने पर सहमति जताई थी।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

शानदार जीत के बाद भी पंजाब को सुननी पड़ी कोच रिकी पोंटिंग की फटकार

पंजाब से मिली हार को रिकेल्टन ने लिया चेतावनी की तरह, IPL Eliminator में जान झोंकने तैयार

चहल के साथ बस ड्राइवर की तरह व्यवहार, शशांक सिंह ने युजवेंद्र को लेकर कह दी बड़ी बात

भारतीय टीम की कप्तानी IPL की कप्तानी से है अलग, शुभमन गिल के कैप्टन चुने जाने पर अनिल कुंबले

पंजाब किंग्स से अहम मुकाबले में हारने के बाद हार्दिक बोले, हमने 20 रन काम बनाए

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख