जियो सिनेमा पर टाटा आईपीएल 2024 के लिए जसप्रित बुमराह और कपिल देव बने टीममेट

WD Sports Desk
गुरुवार, 14 मार्च 2024 (17:01 IST)
~ भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज पहली बार एक कमर्शियल फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे ~

~ यह अभियान टाटा आईपीएल 2024 के लिए जियो सिनेमा के कनेक्टेड टीवी प्रपोज़िशन पर केंद्रित है ~

~ टाटा आईपीएल 2024 जियो सिनेमा पर 22 मार्च को शुरू होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत देखने को मिलेगी ~

एम एस धोनी को अपने पहले टाटा आईपीएल 2024 अभियान में डबल रोल में दिखाने के बाद जियो सिनेमा अब अपने नए अभियान ‘टीवी देखो तो ऐसे’ के अंतर्गत दो फिल्मों में कपिल देव और जसप्रित बुमराह को लेकर आया है। जियो सिनेमा की फिल्मों का नवीनतम सेट विशेष रूप से उन दर्शकों के लिए कनेक्टेड टीवी प्रस्ताव पर केंद्रित है जो डिजिटल के साथ-साथ बड़ी स्क्रीन पर टाटाआईपीएल देखना पसंद करते हैं।

इसके साथ वे प्लेटफ़ॉर्म की कई विशेषताओं को भी सामने लाते हैं जो प्रशंसकों को स्वायत्तता की अभूतपूर्व डिग्री के साथ 'लीन-बैक' से 'लीन-फ़ॉरवर्ड' देखने के अनुभव में ले जाते हैं।टाटा आईपीएल 2024 जियो सिनेमा पर 22 मार्च को शुरू हो रहा है, जब एम एस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ रहे हैं।

ये दोनों फिल्में क्रोम पिक्चर्स द्वारा बनाई गई हैं, जिसमें इन दोनों मुख्य क्रिकेटर्स के बीच मजाकिया अंदाज में बातचीत दिखाई गई है। ये दोनों मजाक में एक दूसरे पर टिप्पणी करते दिखाई देते हैं। पहली फिल्म में बुमराह अपने मोबाईल फोन पर टाटा आईपीएल देख रहे हैं, तभी कपिल देव दृश्य में प्रवेश करते हैं, और आज की पीढ़ी द्वारा मोबाईल से चिपके रहने को लेकर कटाक्ष करते हैं।

बुमराह उनसे कहते हैं कि यह ऐप का जमाना है, और उनकी पीढ़ी जियो सिनेमा ऐप पर टाटा आईपीएल देखती है। लेकिन कपिल देव उन्हें बताते हैं कि वो टाटा आईपीएल को बड़ी स्क्रीन पर भी देख सकते हैं। दूसरी फिल्म में ये दोनों इसी कहानी को आगे बढ़ाते हैं और टाटा आईपीएल को 4के क्वालिटी में देखने की बात करते हैं, जिसमें व्यक्ति कैमरा एंगल और मुख्य क्षणों को भी देख सके।

जियो सिनेमा की ये नई फिल्में अपना पसंदीदा खेल कनेक्टेड टीवी पर देखे जाने की भारतीयों की पसंद पर आधारित हैं। पिछली चार तिमाहियों में भारत में बिके सभी टीवी सेट कनेक्टेड टीवी हैं। पिछले सीज़न में 125 मिलियन से ज्यादा लोगों ने टाटा आईपीएल कनेक्टेड टीवी पर देखा और इस साल लगभग 200 मिलियन लोग कनेक्टेड टीवी पर टाटा आईपीएल देखने वाले हैं।

वायकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत में टाटा आईपीएल या कोई भी अन्य लाईव स्पोर्ट देखे जाने का तरीका डिजिटल हो चुका है, और इस डिजिटल परिवेश में कनेक्टेड टीवी के दर्शक बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कपिल देव और जसप्रित बुमराह के साथ हमारी फिल्में यह संदेश देती हैं कि टाटा आईपीएल केवल मोबाईल फोन पर ही नहीं, बल्कि कनेक्टेड टीवी पर भी हाई-एंड फीचर्स और सुविधा के साथ देखा जा सकता है। यह हाई-ऑक्टेन टूर्नामेंट का वही रोमांच प्रदान करता है, लेकिन बड़ी स्क्रीन के कारण दर्शकों को अपने प्रीमियम व्यूईंग अनुभव का पूरा नियंत्रण मिलता है। ‘‘टीवी देखो तो ऐसे’’ अभियान के साथ हम क्रिकेट फैंस को जियो सिनेमा द्वारा टीवी के अनुभव में परिवर्तन का फर्स्ट-हैंड अनुभव प्रदान कर रहे हैं।’’

दर्शक टाटा आईपीएल 2024 के नए सीज़न का एक्शन 4के क्वालिटी में 12 भाषाओं में निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे, और उन्हें जीतो धन धना धन प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्यक्रमों के साथ मल्टी-कैम का विकल्प भी प्राप्त होगा। दर्शक एंड्रॉयड और आईओएस पर जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करके अपना पसंदीदा खेल देख सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट्स, समाचारों, स्कोर और वीडियो के लिए फैंस फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब और व्हाट्सऐप पर जियो सिनेमा और फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर स्पोर्ट्स 18 को फौलो करें।

कैंपेन के क्रेडिट:

रचनात्मक सहयोगी गॉडविन डी'मेलो, संकेत वाडवलकर
प्रोडक्शन हाउस क्रोम पिक्चर्स
निर्देशक हेमंत भंडारी
निर्माता अभिषेक नोहतानी, कुश मल्होत्रा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL 2024 Play off में Neutral Venue के कारण घरेलू दर्शकों के शोर को Miss करेंगी टीमें

अभिषेक शर्मा की तारीफ कर कमिंस ने कहा उसे गेंदबाजी करना बुरे सपने जैसा डरावना

राजस्थान को बारिश ने दिया झटका, कोलकाता के खिलाफ मैच ना होने से हुआ यह नुकसान

MS Dhoni इंतजार करते रहे लेकिन RCB के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ, होगा एक दिन पछतावा

RCB के चमत्कारिक प्रदर्शन से दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

अगला लेख