मुंबई इंडियंस की पल्टन ने विरोधी टीमों को किया चित, 4 खिलाड़ियों के हैरतअंगेज प्रदर्शन से टीम फर्श से अर्श पर

कृति शर्मा
शुक्रवार, 2 मई 2025 (16:51 IST)
Mumbai Indians Comeback in IPL 2025: 5 बार IPL ट्रॉफी विजेता टीम मुंबई इंडियंस का इस साल आईपीएल के फर्स्ट हाफ में बेहद ही ख़राब प्रदर्शन रहा था, वे लगातार मैच हारे जा रहे थे, शुरुआत के पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ एक ही मैच अपने नाम किया था, टीम निचले स्थानों पर मंडरा रही थी। मुंबई के फैंस निराश थे और कई फैंस उम्मीद भी छोड़ चुके थे कि अब यह टीम कमबैक कर नहीं पाएगी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उसने ऐसी छलांग मारी, MI अपने अगले लगातार 6 मैच जीतकर टॉप 4 में ही नहीं बल्कि सीधा IPL Points Table में नंबर 1 पर आ गई और इतनी खूंखार बन चुकी है कि अब इस टीम का खौफ हर टीम को सताने लगा है।

1 मई को जयपुर में खेले गए मैच में मुंबई ने राजस्थान को 100 रनों से हराकर सीधे टॉप पर छलांग लगाई और यह 12 सालों में पहली बार था जब मुंबई ने राजस्थान को जयपुर में हराया। ताज्जुब की बात यह है कि कुछ ही खिलाड़ी हैं जिनके दम और कंसिस्टेंसी पर इस टीम ने तगड़ा कमबैक किया है।

async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >

आइए जानते हैं कौन हैं वो Key Players जिन्होंने अपने कन्सिस्टेंस परफॉरमेंस से पूरी तरह बदल डाली मुंबई इंडियंस की काया।
 


 
1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) : मुंबई इंडियंस को 5 बार अपनी कप्तानी में ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा का परफॉरमेंस आईपीएल के शुरूआती मैचों में बेहद ही खराब था, इतना खराब कि ट्रोलर्स ने उन्हें बुरी तरह घेरे में ले लिया था। आईपीएल के पहले पांच मैचों में शर्मा सिर्फ 56 रन ही बना पाए थे, फिर जागा उनके अंदर का शेर और पिछले 5 मैचों में उन्होंने जड़ डाले 234 रन। उन्होंने रायन रिकलटन के साथ ओपनिंग कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत देते में मदद की, शुरुआत अच्छी मिली थी तो मध्यक्रम में भी निरंतरता आई और वैसे भी अपने सीनियर को अच्छा परफॉर्म करते देख जूनियर्स को भी प्रेरणा मिलती ही है। रोहित शर्मा का फॉर्म में आना मुंबई इंडियंस के लिए वाकई एक टर्निंग पॉइंट था। 

<

pic.twitter.com/gSkmpXzFbd

— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 1, 2025 >
ALSO READ: मैंने मम्मी पापा को मना लिया है, रोहित शर्मा ने बताया स्टेडियम में न घुस पाने से लेकर अपने नाम का स्टैंड बनने का सफर

 

 
2. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) : 2024 में जब रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया था, कई लोग मुंबई इंडियंस के इस फैसले के खिलाफ थे। खबरें यह भी थी कि मुंबई इंडियंस में प्लेयर्स 2 गुटों में बंट गए हैं लेकिन इस आईपीएल में हार्दिक पंड्या ने जो चमत्कार किया है, वो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। शुरूआती कुछ मैचों में हार्दिक पंड्या ऐसे नजर आ रहे थे जैसे उनका साथ कोई न दे रहा हो, वे खुद गाड़ी को धक्का देकर आगे बढ़ा रहे हों, वे एक Lone Warrior की तरह दिखाई दे रहे हैं, दूसरों खिलाड़ियों में इंटेंट की कमी नजर आ रही थी लेकिन फिर उनका साथ सूर्यकुमार यादव ने भी मिडिल आर्डर में दिया जिसकी वजह से वे चेस भी बखूबी कर पाए और विरोधी टीमों के सामने एक अच्छा लक्ष्य भी खड़ा कर पाए।

हार्दिक पंड्या अभी तक, एक कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर टीम के लिए हीरा बनकर उभरे हैं। राजस्थान के खिलाफ 1 मई को वे 7 टांकों (Stiches) के साथ खेलने उतरे थे, फिर भी उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए और साथ ही एक ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। 

<

CAPTAIN HARDIK PANDYA:

- 7 stitches above his left eye while training.
- Decided to play the match.
- Scored 48* (23) with the bat.
- Picked 1/2 with the ball.

THE COMMITMENT OF THE CAPTAIN! pic.twitter.com/zOlD0TcNQI

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2025 >



 
3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) : इस खिलाड़ी की क्या ही बात करें, टी20 फॉर्मेट के तो यह बादशाह हैं, और ऑरेंज कैप भी अभी इन्हीं के सिर सजी हुई है। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने लगभग हर मैच में परफॉर्म किया है, जब वे अपने लय में होते हैं तो उनकी बल्लेबाजी Poetry In Motion की तरह होती है जिससे एक पल को भी नजर नहीं हटाई जा सकती।  
 

 
4. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) : जसप्रीत बुमराह चोंट की वजह से मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती पांच मैच नहीं खेल पाए थे जिस से बॉलिंग डिपार्टमेंट में उनके नेतृत्व की कमी साफ़ नजर आई थी, लेकिन उनके आने के बाद बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस आया है। बीच बीच में दीपक चहर, ट्रेंट बोल्ट ,कर्ण शर्मा अपनी ड्यूटी निभा रहे थे लेकिन उन्हें सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था लेकिन आखिरी के कुछ मैचों में मुंबई की तगड़ी बॉलिंग यूनिट ने सामने वाली टीम के बल्लेबाजों के रन रोकने में मदद की है, इसका सबसे अच्छा उदहारण राजस्थान के खिलाफ मैच है, जहाँ 16.1 ओवर में ही उन्होंने राजस्थान को हराकर मैच पर कब्जा पाया। 

Show comments

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराया

गिल, बटलर के अर्धशतकों से गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स के खिलाफ छह विकेट पर 224 रन बनाये

RCB की निगाहें प्ले ऑफ में जगह पक्की करने पर, धोनी और कोहली के कारण मैच होगा खास

हैदराबाद ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

IPL में पहली बार चेपॉक पर 5 लगातार मैच हारी चेन्नई जो था कभी अभेद किला

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]