Head To Head मुकाबलों में कोलकाता का हैदराबाद पर है पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

WD Sports Desk
शनिवार, 25 मई 2024 (19:11 IST)
IPL 2024 SRH vs KKR करीब 3 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 10 साल बाद खिताबी जीत पाने के लिए आंकड़े पक्ष में है। ना केवल आमने सामने की जंग में कोलकाता हैदराबाद पर हावी है। अपितु इस सत्र में दोनों बार कोलकाता हैदराबाद को हरा चुकी है। इससे टीम का मनोबल बना रहेगा।

कुल 27 मैचों में से 18 मैच कोलकाता ने जीते हैं। वहीं 9 मैच हैदराबाद के खाते में गए हैं। इस सत्र में कोलकाता की काया पलट करने का श्रेय गौतम गंभीर को जाता है। टीम को प्लेऑफ में आने के लिए कोई भी दिक्कत नहीं पड़ी। शीर्ष टीम होने के कारण कोलकाता फाइनल में ज्यादा आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।

कोलकाता के लिए सबसे अच्छी बात यह लग रही है कि विकेटकीपर फिल साल्ट की कमी गुरबाज ने पूरी कर दी है। कोलकाता की राजस्थान जैसे जोस बटलर की तरह कोटलर से काम नहीं चलाना पड़ा।

अहमदाबाद में कोलकाता ने हैदराबाद को आसानी से पीटा लेकिन चेन्नई स्पिन गेंदबाजों के मुफीद पिच है और टीम को सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती से कसी हुई गेंदबाजी की आस रहेगी।

टीम के खिलाफ जाने वाली एक ही बात है चेन्नई पर कोलकाता को इस सत्र की पहली हार घरेलू टीम से मिली थी और इसके बाद इस मैदान पर टीम अब आई है।

कोलकाता के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर समेत इन 3 खिलाड़ियों पर जमी रहेंगी नजरें

1. सुनील नारायण  : नारायण ने 14 मैच में 179.85 की स्ट्राइक रेट और 37.07 एवरेज से 482 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 109 रहा है जो राजस्थान के सामने आया था। साथ थी इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी धूम मचाई है 13 परियों में उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं।

2 रिंकू सिंह- पिछले सत्र में 5 छक्के लगाकर कोलकाता को मैच जिताने वाले रिंकू सिंह का यह सत्र थोड़ा फीका गया है और कई बार उनको मौका नहीं मिला है। लेकिन वह अकेले दम पर मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में कल उनको पुराने रिंकू की तरह चेपॉक पर उतरना चाहिए।

3) मिचेल स्टार्क- बहुत देर बाद लय में आने वाले मिचेल स्टार्क ने क्वालिफायर 1 में बताया कि उन पर 24 करोड़ रुपए क्यों खर्च किए गए थे। लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है स्टार्क की सबसे ज्यादा जरुरत कोलकाता को गेंदबाजी की शुरुआत में होगी और क्वालिफायर 1 का ही प्रदर्शन वह दोहराए टीम को ऐसी आशा होगी।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

आशुतोष शर्मा ने दिल्ली को लखनऊ पर दिलाई 1 विकेट से अविश्वसनीय जीत

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और आथिया शेट्टी के घर आई नन्हीं परी

0 पर आउट हुए ऋषभ पंत फिर भी लखनऊ दिल्ली के खिलाफ 200 पार

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला (Video)

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख