Head To Head मुकाबलों में कोलकाता का हैदराबाद पर है पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

WD Sports Desk
शनिवार, 25 मई 2024 (19:11 IST)
IPL 2024 SRH vs KKR करीब 3 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 10 साल बाद खिताबी जीत पाने के लिए आंकड़े पक्ष में है। ना केवल आमने सामने की जंग में कोलकाता हैदराबाद पर हावी है। अपितु इस सत्र में दोनों बार कोलकाता हैदराबाद को हरा चुकी है। इससे टीम का मनोबल बना रहेगा।

कुल 27 मैचों में से 18 मैच कोलकाता ने जीते हैं। वहीं 9 मैच हैदराबाद के खाते में गए हैं। इस सत्र में कोलकाता की काया पलट करने का श्रेय गौतम गंभीर को जाता है। टीम को प्लेऑफ में आने के लिए कोई भी दिक्कत नहीं पड़ी। शीर्ष टीम होने के कारण कोलकाता फाइनल में ज्यादा आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।

कोलकाता के लिए सबसे अच्छी बात यह लग रही है कि विकेटकीपर फिल साल्ट की कमी गुरबाज ने पूरी कर दी है। कोलकाता की राजस्थान जैसे जोस बटलर की तरह कोटलर से काम नहीं चलाना पड़ा।

अहमदाबाद में कोलकाता ने हैदराबाद को आसानी से पीटा लेकिन चेन्नई स्पिन गेंदबाजों के मुफीद पिच है और टीम को सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती से कसी हुई गेंदबाजी की आस रहेगी।

टीम के खिलाफ जाने वाली एक ही बात है चेन्नई पर कोलकाता को इस सत्र की पहली हार घरेलू टीम से मिली थी और इसके बाद इस मैदान पर टीम अब आई है।

कोलकाता के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर समेत इन 3 खिलाड़ियों पर जमी रहेंगी नजरें

1. सुनील नारायण  : नारायण ने 14 मैच में 179.85 की स्ट्राइक रेट और 37.07 एवरेज से 482 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 109 रहा है जो राजस्थान के सामने आया था। साथ थी इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी धूम मचाई है 13 परियों में उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं।

2 रिंकू सिंह- पिछले सत्र में 5 छक्के लगाकर कोलकाता को मैच जिताने वाले रिंकू सिंह का यह सत्र थोड़ा फीका गया है और कई बार उनको मौका नहीं मिला है। लेकिन वह अकेले दम पर मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में कल उनको पुराने रिंकू की तरह चेपॉक पर उतरना चाहिए।

3) मिचेल स्टार्क- बहुत देर बाद लय में आने वाले मिचेल स्टार्क ने क्वालिफायर 1 में बताया कि उन पर 24 करोड़ रुपए क्यों खर्च किए गए थे। लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है स्टार्क की सबसे ज्यादा जरुरत कोलकाता को गेंदबाजी की शुरुआत में होगी और क्वालिफायर 1 का ही प्रदर्शन वह दोहराए टीम को ऐसी आशा होगी।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

अगला लेख