IPL 2024 : Mumbai Indians की लगातार तीसरी हार के बाद हार्दिक पंड्या ने स्वीकारी अपनी गलती

MI vs RR: मेरे विकेट ने मैच बदल दिया, बेहतर कर सकता था: Hardik Pandya

WD Sports Desk
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (11:28 IST)
IPL 2024, MI vs RR, Hardik Pandya : मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ छह विकेट की हार के बाद स्वीकार किया कि उनके विकेट ने अंतर पैदा किया और वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।
 
मुंबई के 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने Riyan Parag (39 गेंद में नाबाद 54 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक से 15.3 ओवर में ही चार विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की। मुंबई की यह लगातार तीसरी हार है और उसे अब भी पहली जीत का इंतजर है।
 
इससे पहले Yuzvendra Chahal (11 रन पर तीन विकेट) और Trent Boult  (22 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज Nandre Burger ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

<

Hardik Pandya's win% as IPL captain.

• Before this season – 71%
• Now after 3 matches - 64% pic.twitter.com/JzlS224VWh

— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 2, 2024 >
कप्तान हार्दिक पंड्या (34) और तिलक वर्मा (32) को छोड़कर मुंबई का कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाया।

ALSO READ: MI vs RR टॉस के दौरान Sanjay Manjrekar ने वानखेड़े की जनता से अच्छे से पेश आने को कहा
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने उस तरह से शुरुआत नहीं की जैसी हम चाहते थे। मुझे लगता है कि हम 150 या 160 रन तक पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में थे लेकिन मुझे लगता है कि मेरे विकेट ने खेल बदल दिया और उन्हें मैच में बेहतर स्थिति में ला दिया। मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकता था।
 
पिच के संदर्भ में हार्दिक ने कहा, ‘‘गेंदबाजों को कुछ मदद मिलना अच्छा है। यह खेल गेंदबाजों के लिए काफी क्रूर है। लेकिन यह अप्रत्याशित था। यह सब सही चीजें करने के बारे में है।’’ 

 हम कभी हार नहीं मानते, संघर्ष करते रहेंगे : हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व चैम्पियन टीम हार नहीं मानेगी और हार की हैट्रिक के बावजूद मौजूदा आईपीएल में संघर्ष जारी रहेगा।

हार्दिक ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘ इस टीम के बारे में आपको एक बात पता होनी चाहिये। हम हार नहीं मानते। हम संघर्ष जारी रखेंगे। हौसला बना रहेगा।’’
<

If there's one thing you should know about this team, we never give up. We'll keep fighting, we'll keep going. pic.twitter.com/ClcPnkP0wZ

— hardik pandya (@hardikpandya7) April 2, 2024 >रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने के बाद से हार्दिक को प्रशंसकों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है । पहले दो मैचों में दर्शकों ने उनकी हूटिंग की और वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई के इस सत्र के पहले मैच में भी उन्हें इसका सामना करना पड़ा।

कप्तान के तौर पर हार्दिक के कुछ फैसलों की भी आलोचना हुई है। मसलन जसप्रीत बुमराह को नयी गेंद नहीं सौंपना या खुद टिम डेविड के बाद बल्लेबाजी के लिये उतरना।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अगला लेख