पैट कमिंस ने कहा हैदराबाद से भिड़ने से पहले ही खौफजदा हो जाएंगी टीमें (Video)

WD Sports Desk
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (18:10 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को सब सुनना चाहते हैं कुछ कहते हुए खासकर तब जब उन्होंने जो 18 नवंबर 2023 को कहा वह 19 नवंबर 2023 को कर दिखाया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के खिलाफ जीत के बाद साथी खिलाड़ियों से बातचीत की जिसका वीडियो फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर अपलोड किया।

हेड ने सोमवार को 39 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने में मदद की।हेड ने कहा कि उनकी कोशिश पावरप्ले के अंदर अर्धशतक जड़ने की रहती है। यह दूसरी बार है जब हेड ने पहले छह ओवर के अंदर ही पचासा पूरा कर लिया हो।

हेड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित रूप से हमने अपने शीर्ष और मध्यक्रम की बदौलत ही सबसे ज्यादा रन जुटाये हैं। मुझे लगता है कि अपने मजबूत शीर्ष और मध्यक्रम से हमने इसी तरह खेलने का तरीका बना लिया है, विशेषकर पावरप्ले में। ’’

इस आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को अभिषेक शर्मा के रूप में बेहतर जोड़ीदार भी मिल गया है जो धीमे गेंदबाजों पर रन जुटाते हैं जबकि हेड तेज गेंदबाजों की गेंदों को हिट करते हैं।

हेड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शीर्ष क्रम में अभिषेक और मैं पावरप्ले का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसमें हम ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के लगाने की कोशिश करते हैं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों पावरप्ले में ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करना चाहते हैं क्योंकि फिर हमारा मध्यक्रम भी काफी मजबूत है। ’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

अगला लेख