IPL 2024 में अब हर मैच रहेगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सेमीफाइनल की तरह

अब हमारे लिए हर मैच सेमीफाइनल की तरह है : आरसीबी कोच फ्लावर

WD Sports Desk
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (16:37 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सात मैच में अपनी टीम की छठी हार के बाद स्वीकार किया कि बचे हुए सात में से प्रत्येक मैच को अब सेमीफाइनल की तरह ही खेला जायेगा।आरसीबी को सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद से 25 रन से हार का सामना करना पड़ा।

फ्लावर ने ‘RCB Game Day ’ पर कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से नॉकआउट का समय है और प्रत्येक मैच को हम अब सेमीफाइनल की तरह ही लेंगे। लेकिन हमें सोचना होगा कि हम मजबूत वापसी करें। ’’

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आरसीबी के दिशाहीन गेंदबाजों के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाकर आईपीएल का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया।फ्लावर ने स्वीकार किया कि यह उनकी टीम के लिए मुश्किल रात थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर यह वास्तव में मुश्किल रात रही क्योंकि उन्होंने इतनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ’’

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंद में 83 रन और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 28 गेंद में 62 रन बनाये।फ्लावर ने कहा, ‘‘हमने क्रीज पर बल्ले से जिस तरह का जज्बा दिखाया, उस पर मुझे बहुत गर्व है। हमने मैच गंवा दिया लेकिन हमने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उस पर गर्व है। ’’

इंग्लैंड के पूर्व कोच ने कार्तिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ायी, उसे देखते हुए अगर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुन लिया जाता है तो हैरानी की बात नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दिनेश कार्तिक अपनी बल्लेबाजी से भारत की विश्व कप टीम के लिए खुद की दावेदारी पेश कर रहा है और मैदान पर बेहतर से बेहतर ही होता जा रहा है। ’’आरसीबी अब 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अकेला रिंकू भाड़ नहीं फोड़ पाएगा, कोलकाता के दूसरे खिलाड़ियों को सोचने की जरूरत

IPL 2024: CSK के सबसे सफल कप्तान धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ कैसे बैठेंगे फिट

हार्दिक बनाम रोहित की जंग को भूलकर पल्टन को मारनी होगी IPL में बाजी

ऋषभ पंत के आने से भी दिल्ली IPL ट्रॉफी से दूर ही लग रही है, जानें ताकत और कमजोरियां

SRH SWOT Analysis : SRH ने वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान कमिंस को थमाई कमान, क्या वे कर पाएंगे कमाल

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

अगला लेख