4 चौके और छक्के, कोहली की आतिशी पारी से बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ बनाए 182 रन

कोहली का अर्धशतक, आरसीबी ने नाइट राइडर्स को 183 रन का लक्ष्य दिया

WD Sports Desk
शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (21:00 IST)
IPL 2024 RCB vs KKR विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ छह विकेट पर 182 रन बनाए।कोहली ने 59 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों से नाबाद 83 रन की पारी खेलने के अलावा कैमरन ग्रीन (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 और ग्लेन मैक्सवेल (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी भी की। दिनेश कार्तिक ने अंत में आठ गेंद में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए।

केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने 29 जबकि हर्षित राणा ने 39 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोहली ने मिशेल स्टार्क (बिना विकेट के 47 रन) की पारी की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी (08) ने हर्षित राणा पर छक्का मारा लेकिन इस तेज गेंदबाज की अगली गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन पर स्टार्क के हाथों में खेल गए।

कोहली ने अगले ओवर में स्टार्क की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा जबकि ग्रीन ने भी चौके से खाता खोला।ग्रीन ने 500वां टी20 खेल रहे सुनील नारायण का स्वागत छठे ओवर में लगातार दो चौकों और एक छक्के के साथ किया जिससे आरसीबी ने पावर प्ले में एक विकेट पर 61 रन बनाए। कोहली ने भी इस ऑफ स्पिनर पर छक्का जड़ा।

ग्रीन ने आंद्रे रसेल पर अपना दूसरा छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे।कोहली ने लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती पर छक्का और एक रन के साथ 36 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
RCB vs KKR

मैक्सवेल ने चक्रवर्ती पर लगातार दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। वह हालांकि नारायण के अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब डीप मिडविकेट पर रमनदीप सिंह ने उनका कैच टपका दिया।मैक्सवेल ने हर्षित पर भी छक्का जड़ा और अगली गेंद पर इस शॉट को दोहराने की कोशिश में गेंद में हवा में लहरा गए लेकिन इस बार शॉर्ट थर्ड मैन पर नारायण उनका कैच लपकने में नाकाम रहे।

मैक्सवेल हालांकि दो जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में नारायण की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों लपके गए।रसेल ने इसके बाद रजत पाटीदार (03) जबकि हर्षित ने अनुज रावत (03) को आउट करके आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन किया।कार्तिक ने आते ही रसेल पर दो छक्के मारे। उन्होंने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले स्टार्क पर भी छक्का जड़ा।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

कोलकाता में कोहली का कमाल, 16.2 ओवर में चेस कर डाले 175 रन

क्रुणाल की फिरकी के बाद कोहली और सॉल्ट के अर्धशतकों से RCB ने KKR को रौंदा

रहाणे की पारी पर पानी फेरा कोलकाता के बल्लेबाजों ने, बैंगलूरू के गेंदबाजों की कमाल की वापसी

MIvsCSK: मुंबई के सामने होगी चेन्नई की स्पिन चुनौती

IPL 2025 का पहला टॉस बैंगलूरू के पक्ष में,कोलकाता पहले करेगी बल्लेबाजी (Video)

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख