इतनी Maturity? अभिषेक शर्मा की पारी ने हिला डाला मेंटर युवराज सिंह का सिर, कहा ये बात हमसे नहीं हो रही हजम

शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पारी के दौरान अपने नाम दर्ज किए कई रिकॉर्ड

कृति शर्मा
रविवार, 13 अप्रैल 2025 (13:50 IST)
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेल विरोधी टीम के प्लेयर्स को भी अपनी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया। उनकी पारी ने एक सेकंड को भी स्क्रीन से नजर नहीं हटने दी। शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से सिर्फ 55 गेंदों में 141 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 256.36 था। मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी का श्रेय अपने मेंटर युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव को दिया। उन्होंने कहा मैं 4 दिनों से अच्छा महसूस नहीं कर रहा था लेकिन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुझे लगातार कॉल कर मेरा हौसला बढ़ाते रहे। <


Abhishek Sharma | #PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/OaD4YQEmTT

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025 >
उन्होंने कहा  "वे जानते हैं कि मैं इस तरह की पारी खेल सकता हूं लेकिन जब आप रन नहीं बना पा रहे होते हो तो आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो। लेकिन उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था और जब आपके आसपास आप पर भरोसा करने वाले लोग होते हैं तो आप भी खुद पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं। इसलिए यह मेरे लिए केवल एक पारी की बात थी।’’

<



 Abhishek Sharma credits Yuvraj Singh & Surya Kumar Yadav after producing one of the greatest #TATAIPL knocks #TATAIPL | #SRHvPBKS | @IamAbhiSharma4 | @YUVSTRONG12 | @surya_14kumar pic.twitter.com/feXGczTKdZ

— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025 >

 
पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा के द्वारा तोड़े गए रिकार्ड्स 
(Abhishek Sharma records against Punjab Kings)
 
  • अभिषेक शर्मा ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी से कई रिकॉर्ड तोड़े। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का शतक आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (Highest Individual Score) है। इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) की 132 रन की पारी आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था।
 
  • अभिषेक शर्मा ने उनकी पारी में 10 छक्के लगाए जो कि आईपीएल की एक पारी में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे ज़्यादा छक्के हैं। इस से पहले मुरली विजय (Murali Vijay) ने आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 127 रनों की पारी में 11 छक्के जड़े थे।
 
  • अभिषेक शर्मा ने केवल 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे तेज शतक है। इस से पहले युसूफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़ा था, यह कारनामा उन्होंने 2010 में किया था। उसके बाद इसी साल पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जड़ा था। 
 
 
अभिषेक शर्मा की पारी के बाद उनके मार्गदर्शक Yuvraj Singh ने उनकी इनिंग की तारीफ़ करते हुए लिखा "वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल! इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही. शानदार पारी, अभिषेक शर्मा. अच्छा खेले, ट्रेविस हेड। इन ओपनिंग बल्लेबाजों को एक साथ बैटिंग करते देखना एक ट्रीट है. श्रेयस अय्यर को भी देखना काफी शानदार रहा।'

<

Wah sharma ji ke bete ! 98 pe single phir 99 pe single ! Itni maturity ha am nahi ho rahi ???? ! Great knock @IamAbhiSharma4 well played @TravisHead24 these openers are a treat to watch together ! #SRHvsPBKS @IPL well played @ShreyasIyer15 great to watch aswell

— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 12, 2025 >
 
पंजाब किंग्स के कप्तान (Shreyas Iyer) ने भी अभिषेक शर्मा की पारी की तारीफ़ की।  वहीँ SRH के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि वे अभिषेक शर्मा के बहुत बड़े फैन है। 

<

Sunrisers Hyderabad के कप्तान Pat Cummins ने खुद को बताया Abhishek Sharma का बड़ा Fan जिन्होंने Punjab Kings के खिलाफ 14 चौके और 10 छक्कों के साथ 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली

#SRHvPBKS #PBKSvSRH #AbhishekSharma #TravisHead pic.twitter.com/ggHpZrt3gB

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) April 12, 2025 >

 
Show comments

अभिषेक और ट्रेविस की आसुरी शक्तियों ने पंजाब का पहाड़ किया बौना

मुंबई के खिलाफ घरेलू मैदान पर जीत के क्रम को जारी रखने उतरेगी दिल्ली

पंजाब ने खिलाई हैदराबाद को कड़वी बिरयानी, ठोक डाले 245 रन

राजस्थान और बेंगलुरु के मैच में सॉल्ट-कोहली के सामने होगी आर्चर की मुश्किल चुनौती

गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]